Updated on: 30 June, 2025 04:25 PM IST | Mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
घटना के बाद फैक्ट्री में लगी आग को बुझाने का काम जारी है.
संगारेड्डी जिले में स्थित सिगाची इंडस्ट्रीज में विस्फोट (फोटो सौजन्य: एजेंसी)
तेलंगाना में एक बड़ा हादसा सामने आया है. एक फैक्ट्री में रिएक्टर विस्फोट में कम से कम 14 लोग घायल हो गए हैं. यह हादसा सोमवार को तेलंगाना के संगारेड्डी जिले में एक फार्मा प्लांट में हुआ. विस्फोट के बाद आग लग गई. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद फैक्ट्री में लगी आग को बुझाने का काम जारी है. तेलंगाना के दमकल अधिकारियों ने बताया कि सोमवार सुबह सिंगाची फार्मा कंपनी पासमायलाराम फेज 1 के प्लांट में विस्फोट के बाद आग लग गई. इस हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई है. कुछ रिपोर्ट्स में मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई गई है. तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी ने विस्फोट पर दुख जताया है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
उन्होंने हादसे में फंसे मजदूरों को बचाने और घायलों को तुरंत मेडिकल सहायता मुहैया कराने के लिए सभी जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए हैं. करीब 15-20 लोग घायल हुए हैं. अभी तक कोई शव नहीं मिला है. अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि विस्फोट कैसे हुआ दमकल की गाड़ियां आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं. पुलिस घटना की जांच कर रही है. इसमें एक दर्जन लोगों के मारे जाने की आशंका है. अब तक आठ लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है.
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े ने भी घटना पर दुख जताया है. भारत राष्ट्र समिति के कार्यकारी अध्यक्ष केटी रामा राव ने भी घटना पर दुख जताया है और एक्स पर लिखा है कि पाटनचेरु के पसुमैलारम औद्योगिक क्षेत्र में रिएक्टर विस्फोट अत्यंत दुखद है. मैं अधिकारियों से अनुरोध करता हूं कि दुर्घटनास्थल पर फंसे श्रमिकों को तुरंत बचाया जाए. सोमवार को हैदराबाद के पसुमैलारम में स्थित एक औद्योगिक इकाई में बड़ा विस्फोट हुआ, जिसमें छह श्रमिकों के मारे जाने और 20 अन्य के घायल होने की आशंका है. यह हादसा सुबह 9 बजे संगारेड्डी जिले के औद्योगिक क्षेत्र में स्थित एक केमिकल फैक्ट्री में हुआ.
मलबे में कई लोगों के फंसे होने की भी खबर है प्राप्त जानकारी के अनुसार रिएक्टर में अचानक तेज रासायनिक प्रतिक्रिया के कारण विस्फोट हुआ होगा. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि वहां काम कर रहे मजदूर करीब 100 मीटर दूर जा गिरे. विस्फोट के कारण रिएक्टर इकाई नष्ट हो गई है. मलबे में कुछ मजदूरों के दबे होने की आशंका है. आग पर काबू पाने के लिए दो फायर रोबोट और एक आपदा प्रतिक्रिया इकाई को भी तैनात किया गया है. सिगाची इंडस्ट्रीज फार्मास्यूटिकल पाउडर बनाती है.
यह 1989 से माइक्रोक्रिस्टलाइन सेलुलोज (एमसीसी) बना रही है. यह सफेद रंग का पाउडर होता है. इसमें कोई गंध या स्वाद नहीं होता. एमसीसी का इस्तेमाल फार्मास्यूटिकल और कॉस्मेटिक इंडस्ट्री में होता है. सिगाची इंडस्ट्रीज की हैदराबाद समेत देशभर में पांच फैक्ट्रियां हैं. कंपनी के उत्पाद 65 से ज्यादा देशों में निर्यात किए जाते हैं. फैक्ट्री में विस्फोट के बाद बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में सिगाची इंडस्ट्रीज के शेयरों में 9.89 फीसदी की गिरावट आई. अभी तक यह 49.72 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT