Updated on: 28 December, 2023 12:21 PM IST | mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
DMDK पार्टी के संस्थापक विजयकांत के निधन के बाद हॉस्पिटल के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
Representation Pic
Vijayakanth Death: अभिनेता से नेता बने विजयकांत का निधन हुआ है. वह कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे और उनका इलाज चल रहा था, लेकिन बाद सांस लेने में दिक्कत होने के चलते उन्हें चेन्नई के एक प्राइवेट अस्पताल में वेंटिलेटर पर रखा था. इलाज के दौरान ही उनकी सेहत बिगड़ी और उनका निधन हुआ. समाचार एजेंसी पीटीआई ने इस खबर की पुष्टि की है. बताया जा रहा है कि `वह चेन्नई के MIOT हॉस्पिटल में एडमिट थे. वहीं उन्होंने आखिरी सांस ली. DMDK पार्टी के संस्थापक विजयकांत के अचानक निधन से उनके चाहने वाले काफी दुखी हुए है. साथ ही वह जहां भर्ती है उस हॉस्पिटल के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
सोनू सूद ने फिल्म "कल्लाज़गर" में उनके सहयोग को याद करते हुए लीजेंड एक्टर विजयकांत के लिए कुछ शब्द कहे। एक सोशल मीडिया पोस्ट में, अभिनेता-परोपकारी सोनू ने अपनी पहली फिल्म से एक फ़ोटो साझा की, जिसमें उन्होंने अपने करियर में उत्प्रेरक बनने के लिए विजयकांत का धन्यवाद किया। कैप्शन में एक्टर ने लिखा, "कल्लाज़गर, माय फर्स्ट फ़िल्म एवर, वॉज ए गिफ्ट फ्रॉम द लीजेंड `विजयकांत` सर. ही केम अक्रॉस दिस स्टिल ऑफ माइन एंड इन नो टाइम आई वॉज फिल्मिंग विद हिम. आई ओ माय कैरियर टू हिम. विल मिस यू सो मच, सर. RIP captain."
View this post on Instagram
सोनू सूद के शब्द महान अभिनेता विजयकांत के प्रति उनके मन में गहरे सम्मान और प्रशंसा को दर्शाते हैं. उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में उनकी यात्रा को आकार देने में दिवंगत अभिनेता की महत्वपूर्ण भूमिका को स्वीकार किया. सोनू के शक्ति सागर प्रोडक्शंस और ज़ी स्टूडियोज द्वारा को-प्रोड्यूस एक एक्शन स्पेक्टेकल `फतेह` साल 2024 में रिलीज़ होने वाली है. दर्शक पहले कभी न देखे गए एक्शन सीन्स और लोकेशन्स से भरी एक दिलचस्प फिल्म यात्रा की उम्मीद कर सकते हैं. फिल्म में सोनू और जैकलीन फर्नांडीज लीड रोल में हैं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT