ब्रेकिंग न्यूज़
होम > न्यूज़ > नेशनल न्यूज़ > आर्टिकल > `55 दिनों तक क्यों नहीं ढूंढ पाईं`, शाहजहां शेख के अरेस्ट वॉरंट को लेकर बीजेपी नेता ने ममता बनर्जी पर साधा निशाना

`55 दिनों तक क्यों नहीं ढूंढ पाईं`, शाहजहां शेख के अरेस्ट वॉरंट को लेकर बीजेपी नेता ने ममता बनर्जी पर साधा निशाना

Updated on: 01 March, 2024 10:33 AM IST | mumbai
Ujwala Dharpawar | ujwala.dharpawar@mid-day.com

ट्वीट कर लिखा, `ममता दीदी की नाक के नीचे उनकी ही पार्टी के शाहजहां शेख महिलाओं पर अत्याचार करते रहे और ममता दीदी चुपचाप बैठी रहीं...

facebook/ @Chitra_Wagh

facebook/ @Chitra_Wagh

रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग लोकसभा सीट पर महागठबंधन में कौन चुनाव लड़ेगा, इसे लेकर हर दिन नए-नए दावे किए जा रहे हैं. ऐसे में भाजपा महिला प्रदेश अध्यक्ष चित्रा वाघ (Chitra Wagh) 2 मार्च को रत्नागिरी के दौरे पर रहेंगी. इस दौरान वह सभा लेने के साथ ही कार्यकर्ताओं से भी मिलेगी. रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग दौरे से पहले चित्रा वाघ पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधती दिखाई दी. उन्होंने x पर ट्वीट कर लिखा, `ममता दीदी की नाक के नीचे उनकी ही पार्टी के शाहजहां शेख महिलाओं पर अत्याचार करते रहे और ममता दीदी चुपचाप बैठी रहीं... ममता बनर्जी की सरकार में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं..!` 

भाजपा नेता चित्रा वाघ ने आगे लिखा, `शेख के खिलाफ 100 से ज्यादा मामले दर्ज हैं, आखिरकार पुलिस ने शेख को गिरफ्तार कर लिया लेकिन सवाल अभी भी बना हुआ है कि ममता दीदी शाहजहां 55 दिनों तक शेख को क्यों नहीं ढूंढ पाईं. महिलाओं पर अत्याचार करने वाले शेख के खिलाफ बीजेपी महिला मोर्चा आज पूरे राज्य में प्रदर्शन करने जा रही है. मैं स्वयं सुबह 10 बजे सतारा जिले के कराड में विरोध प्रदर्शन में भाग लूंगा...`  बता दें, टीएमसी के बाहुबली नेता शेख शाहजहां को 55 दिनों की फरारी के बाद गुरुवार सुबह गिरफ्तार कर लिया गया. अदालत में पेशी के बाद उन्हें 10 दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया है.




आपको बता दें, महाराष्ट्र में सभी पार्टियां लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election-2024) की तैयारियों में हैं. लोकसभा चुनाव को लेकर अजित पवार (Ajit Pawar) की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) की शिवसेना (Shiv Sena) के बीच महाराष्ट्र में सीटें शेयर होनी हैं. वहीं खबर है कि तीनों पार्टियों में सीट बंटवारे का फॉर्मूला बनाने के लिए अमित शाह भी चार मार्च को संभाजीनगर (औरंगाबाद) आ रहे हैं. इसके बाद वह बीजेपी समिति के साथ बैठक करेंगे. इसके बाद नेतायों के साथ संयुक्त बैठक करने की उम्मीद की जा रही हैं. 


अन्य आर्टिकल

फोटो गेलरी

रिलेटेड वीडियो

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy. OK