Updated on: 30 June, 2025 08:02 PM IST | Mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
उसका धर्म परिवर्तन कर उसे देश विरोधी गतिविधियों से जोड़ने की साजिश रची गई. प्रयागराज पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
प्रतीकात्मक चित्र (सौजन्य: मिड-डे)
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. नाबालिग दलित लड़कियों को आतंकी बनाने की साजिश रची जा रही थी. प्रयागराज से एक नाबालिग दलित लड़की का अपहरण कर केरल ले जाया गया. उसका धर्म परिवर्तन कर उसे देश विरोधी गतिविधियों से जोड़ने की साजिश रची गई. प्रयागराज पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
कई अन्य संदिग्धों के नाम सामने आए हैं, जिनकी जल्द ही गिरफ्तारी हो सकती है. इसके लिए प्रयागराज पुलिस की टीमें रवाना कर दी गई हैं. एक निजी टीवी चैनल से बात करते हुए प्रयागराज के अपर पुलिस आयुक्त अजय पाल शर्मा ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि प्रयागराज से एक नाबालिग दलित लड़की का अपहरण कर केरल ले जाया गया है. आरोप है कि लड़की का धर्म परिवर्तन कर उसे देश विरोधी गतिविधियों में शामिल कराने की योजना थी. अब तक की जांच में जो निष्कर्ष सामने आए हैं, उसके आधार पर दो आरोपियों को हिरासत में लिया गया है.
पूछताछ में पता चला कि एक महिला ने पहले लड़की से दोस्ती की और फिर उसके अंदर धर्म परिवर्तन की भावना भर दी. लड़की के मन में दूसरे धर्मों के प्रति सकारात्मकता भर गई. इसके बाद महिला अपने साथियों के साथ युवती को प्रयागराज स्टेशन ले गई. इसी दौरान रास्ते में एक युवक ने भी युवती के साथ यौन शोषण किया. इससे युवती परेशान हो गई. विरोध करने पर उसे बहला-फुसलाकर शांत करा दिया गया. पुलिस के मुताबिक युवती को पहले दिल्ली ले जाया गया. वहां से उसे केरल ले जाया गया. रास्ते में वह कई लोगों से मिली और बातचीत की.
केरल पहुंचने के बाद युवती पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया गया. उसे देश विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के लिए मजबूर किया गया. एडिशनल सीपी अजय पाल शर्मा ने बताया कि इस मामले की गहन जांच की जा रही है. अभी तक दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. कई अन्य लोगों के नाम सामने आए हैं. इनमें कुछ उत्तर प्रदेश तो कुछ केरल के हैं. उन्होंने बताया कि पुलिस टीमें रवाना कर दी गई हैं. जल्द ही अन्य संदिग्धों को भी हिरासत में लिया जाएगा. पुलिस को सूचना मिली थी कि प्रयागराज से एक दलित नाबालिग लड़की को अगवा कर केरल ले जाया गया है. आरोप है कि युवती का धर्म परिवर्तन कराकर उसे देश विरोधी गतिविधियों में शामिल कराने की योजना थी.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT