Updated on: 19 September, 2025 10:22 AM IST | Mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
भाजपा प्रवक्ता ने कांग्रेस नेता के वोट चोरी आरोपों पर तीखा पलटवार किया. उपाध्ये ने कहा कि राहुल गांधी बिना सबूत के आरोप लगाकर जनता को गुमराह कर रहे हैं और भाजपा पर भरोसा तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं.
X/Pics, Keshav Upadhye
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने हाल ही में एक बार फिर केंद्र की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए दावा किया है कि देश में लोकतंत्र को कमजोर करने के लिए वोट चोरी की साजिश रची जा रही है. राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए लिखा कि चुनावों में योजनाबद्ध तरीके से गड़बड़ी की जा रही है, जिससे जनता की असली आवाज़ दबाई जा सके. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र तभी मजबूत होगा जब हर वोट की गिनती ईमानदारी से हो, लेकिन वर्तमान व्यवस्था में ऐसा होता नहीं दिख रहा है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि सत्ता पक्ष सरकारी मशीनरी और प्रशासनिक संसाधनों का दुरुपयोग कर रहा है. उनका कहना है कि मतदाता सूची में छेड़छाड़, वोटिंग मशीनों में तकनीकी गड़बड़ियां और दबाव डालकर वोटिंग पैटर्न को प्रभावित करने जैसी घटनाएं बार-बार सामने आ रही हैं. उन्होंने कहा कि इस तरह के कदम न केवल चुनावी प्रक्रिया को दूषित करते हैं बल्कि लोकतांत्रिक संस्थाओं की विश्वसनीयता पर भी प्रश्नचिह्न लगाते हैं. राहुल ने यह भी कहा कि यदि समय रहते इस पर ध्यान नहीं दिया गया, तो देश में लोकतंत्र केवल नाम मात्र का रह जाएगा.
इन आरोपों पर भाजपा ने कड़ी प्रतिक्रिया दी. भाजपा प्रवक्ता केशव उपाध्ये ने एक्स पर राहुल गांधी के आरोपों का मज़ाक उड़ाते हुए कहा कि उनके मुद्दे हाइड्रोजन बम जैसे नहीं बल्कि पानी में भीगे सुतली बम जैसे हैं, जो न जलते हैं और न फटते हैं. उपाध्ये ने कहा कि राहुल गांधी बार-बार बिना किसी ठोस सबूत के आरोप लगाकर देश की जनता को गुमराह कर रहे हैं और चुनावी प्रक्रिया पर अविश्वास फैलाने की कोशिश कर रहे हैं.
राहुल गांधींचे मुद्दे म्हणजे हायड्रोजन बॉम्ब वगैरे काही नसून पाण्यात भिजलेला सुतळी बॉम्ब आहे जो पेटतही नाही आणि फुटतही नाही!#वोटचोरी #ElectionFraud#DemocracyUnderAttack #RahulGandhi
— Keshav Upadhye (@keshavupadhye) September 19, 2025
भाजपा का कहना है कि देश का चुनावी तंत्र पूरी तरह पारदर्शी और स्वतंत्र है, और चुनाव आयोग जैसी संवैधानिक संस्था की निगरानी में चुनाव कराए जाते हैं. पार्टी नेताओं ने राहुल गांधी से सबूत पेश करने की मांग की है, ताकि देश की जनता को सच्चाई पता चल सके.
इस पूरे विवाद ने राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी है. राहुल गांधी के आरोपों ने जहां विपक्षी दलों को नया मुद्दा दे दिया है, वहीं भाजपा इसे निराधार और चुनावी प्रचार का हिस्सा बता रही है. अब देखना होगा कि यह आरोप आने वाले राजनीतिक परिदृश्य को किस हद तक प्रभावित करते हैं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT