Updated on: 13 August, 2025 10:45 AM IST | Mumbai
Ujwala Dharpawar
कांग्रेस नेता रमेश चेन्निथला ने उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे के बीच संभावित राजनीतिक गठबंधन पर कहा कि इस विषय पर अभी कोई आधिकारिक फैसला नहीं हुआ है.
X/Pics, Harshvardhan Sapkal
महाराष्ट्र प्रभारी और वरिष्ठ कांग्रेस नेता रमेश चेन्निथला ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर लोकतंत्र और संविधान को कमजोर करने का गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि केंद्र की सत्ता में काबिज बीजेपी देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था को खत्म करने का काम कर रही है और चुनाव आयोग की मदद से वोटों की चोरी की जा रही है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
चेन्निथला के मुताबिक, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने महाराष्ट्र, हरियाणा और कर्नाटक में वोटों की चोरी का पर्दाफाश किया है. उन्होंने कहा कि “आज देश में लोकतंत्र और संविधान दोनों खतरे में हैं. राहुल गांधी इन मूल्यों को बचाने के लिए लगातार संघर्ष कर रहे हैं. यह लड़ाई बड़ी और कठिन है, लेकिन हम सब राहुलजी के पीछे मजबूती से खड़े हैं और इस लड़ाई को जीतेंगे.”
LIVE? | काँग्रेसच्या नवनियुक्त पदाधिकाऱ्यांची निवासी कार्यशाळा. पुणे ? https://t.co/c4wx0rUhjl
— Harshwardhan Sapkal (@INCHarshsapkal) August 12, 2025
उद्धव-राज गठबंधन पर प्रतिक्रिया
पत्रकारों से बातचीत में रमेश चेन्निथला से उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे के बीच संभावित राजनीतिक गठबंधन को लेकर सवाल पूछा गया. इस पर उन्होंने साफ कहा कि इस विषय पर अभी कोई आधिकारिक फैसला नहीं हुआ है. उन्होंने कहा, “अगर दोनों भाई साथ आते हैं, तो यह उनका पारिवारिक मामला है. राज ठाकरे की अभी शादी नहीं हुई है, इसलिए पारिवारिक रिश्तों और राजनीतिक फैसलों को अलग-अलग देखना चाहिए.”
चेन्निथला ने यह भी स्पष्ट किया कि कांग्रेस पार्टी उद्धव और राज ठाकरे के बीच किसी भी संभावित समझौते या गठबंधन पर चर्चा करने के बाद ही अपना रुख तय करेगी. उन्होंने कहा कि इस मामले में जल्दबाजी में कोई टिप्पणी करना उचित नहीं होगा.
लोकतंत्र बचाने की लड़ाई में कांग्रेस का संकल्प
रमेश चेन्निथला ने दोहराया कि बीजेपी द्वारा लोकतांत्रिक संस्थाओं और संवैधानिक ढांचे को कमजोर करने के प्रयासों का कांग्रेस पूरी ताकत से विरोध करेगी. उन्होंने कहा कि “चुनाव आयोग जैसी संवैधानिक संस्थाओं को निष्पक्ष और स्वतंत्र रहना चाहिए, लेकिन मौजूदा दौर में उन पर सत्ता पक्ष के प्रभाव की आशंका गंभीर चिंता का विषय है.”
उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे राहुल गांधी के नेतृत्व में चल रही इस लड़ाई में एकजुट रहें और जनता तक सच पहुंचाएं. चेन्निथला ने भरोसा जताया कि जनसमर्थन के बल पर विपक्ष बीजेपी के खिलाफ निर्णायक जीत हासिल करेगा और देश में लोकतंत्र तथा संविधान की रक्षा की जाएगी.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT