Updated on: 08 October, 2024 03:07 PM IST | Mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 में पहलवान से नेता बनीं विनेश फोगाट ने जुलाना सीट पर शानदार जीत दर्ज की. उन्होंने बीजेपी के उम्मीदवार कैप्टन योगेश बैरागी को 6,015 वोटों से हराया.
X/Pics
Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 में चर्चित महिला पहलवान विनेश फोगाट ने जींद की जुलाना सीट पर शानदार जीत दर्ज की है. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार कैप्टन योगेश बैरागी को कड़ी टक्कर देते हुए 6005 वोटों के अंतर से हराया है. चुनाव के शुरुआती रुझानों में विनेश फोगाट पिछड़ रही थीं, लेकिन उन्होंने वापसी करते हुए जीत हासिल की और पहली बार विधानसभा पहुंचने में कामयाब हुईं. विनेश को कुल 65080 वोट मिले, जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी कैप्टन योगेश बैरागी को 59065 वोट मिले है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
विनेश फोगाट, जो भारतीय कुश्ती की दुनिया में पहले से ही एक प्रतिष्ठित नाम हैं, अब राजनीति में भी अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कर चुकी हैं. जीत के बाद विनेश ने मीडिया से बात करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, "यह जीत हर उस लड़की और महिला की है जो संघर्ष के रास्ते को चुनती है. इस देश ने मुझे जो प्यार दिया है, उसे मैं हमेशा बनाए रखूंगी." विनेश ने अपने भाषण में कांग्रेस पार्टी के समर्थन की भी बात की और कहा कि अभी सभी सीटों के नतीजे आने बाकी हैं, लेकिन उन्हें विश्वास है कि कांग्रेस सरकार बनाएगी.
#WATCH जींद, हरियाणा: जुलाना निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार विनेश फोगाट ने अपनी जीत पर कहा, "ये हर उस लड़की और महिला की लड़ाई है जो संघर्ष के रास्ते को हमेशा चुनती है... इस देश ने मुझे जो प्यार दिया है उसे मैं हमेशा बनाकर रखूंगी... अभी इंतजार कीजिए क्योंकि अभी सभी सीटों… pic.twitter.com/ZTIlcmlb21
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 8, 2024
विनेश फोगाट की यह जीत न सिर्फ उनके व्यक्तिगत जीवन में, बल्कि राजनीति में भी एक महत्वपूर्ण कदम है. कुश्ती के क्षेत्र में अपनी कड़ी मेहनत और संघर्ष के बाद अब वह राजनीति में भी उसी जुझारूपन और समर्पण के साथ आगे बढ़ने को तैयार हैं. उनकी जीत से यह स्पष्ट होता है कि जुलाना की जनता ने उन्हें भारी समर्थन दिया और उनके संघर्ष को सराहा.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT