विधान परिषद में विपक्ष के नेता अंबादास दानवे की अगुवाई में आयोजित इस विरोध प्रदर्शन में कांग्रेस, राकांपा और शिवसेना (यूबीटी) के कई वरिष्ठ नेता और विधायक शामिल हुए. प्रमुख चेहरों में नाना पटोले, विजय वडेट्टीवार, अमित देशमुख, सतेज पाटिल, अनिल चौधरी, अभिजीत वंजारी, संजय मेश्राम, सचिन अहीर, सुधाकर अदबले, संदीप क्षीरसागर, रोहित पाटिल, वरुण सरदेसाई और जीतेंद्र आव्हाड शामिल थे.