Updated on: 08 May, 2024 12:54 PM IST | mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
Astra Zeneca: एस्ट्राजेनेका (Astra Zeneca) ने दुनियाभर से अपनी कोरोना वैक्सीन वापस मंगाई है. कोरोना वायरस की महामारी से बचने के लिए कंपनी एस्ट्रेजेनेका (Astra Zeneca) ने अपना कोरोना का वैक्सीन पूरे देश से वापस मंगा लिया है.
प्रतिकात्मक तस्वीर/आईस्टॉक
Astra Zeneca: एस्ट्राजेनेका (Astra Zeneca) ने दुनियाभर से अपनी कोरोना वैक्सीन वापस मंगाई है. कोरोना वायरस की महामारी से बचने के लिए कंपनी एस्ट्रेजेनेका (Astra Zeneca) ने अपना कोरोना का वैक्सीन पूरे देश से वापस मंगा लिया है. दरअसल, इस टीके की शिकायतें आ रही हैं. कोविशील्ड वैक्सीन ही भारत में कोरोना से बचाव के लिए दी गई थी.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
वह वैक्सीन भी एस्ट्राजेनेका (Astra Zeneca) के फॉर्मूले पर बनी है. भारत में इस वैक्सीन को सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने बनाया था. ऐसे में इसे कंपनी वापस मंगा रही है. बता दें कि भारत से इसे फिलहाल वापस नहीं मंगाया गया है.
द टेलीग्राफ की रिपोर्ट के अनुसार, एस्ट्राजेनेका (Astra Zeneca) कंपनी का दावा है कि वैक्सीन का अपडेट संस्करण मौजूद है. ऐसे में वैक्सीन के पुराने टीके वापस मंगाए जा रहे हैं. कंपनी की रिपोर्ट के अनुसार 5 मार्च को वैक्सीन वैक्सजेरवरिया को वापस मंगाने का फैसला कर लिया था लेकिन यह आदेश 7 मई से प्रभावी हुआ है.
थ्रंबोसिस थ्रंबोसाइटोपीनिया सिंड्रोम को जन्म दे रही है वैक्सीन
हालांकि, ब्रिटिश-स्वीडिश फार्मास्यूटिकल कंपनी एस्ट्राजेनेका का यह कदम ऐसे वक्त सामने आया है जब कंपनी के वैक्सीन के साइड इफ्केट्स सामने आए हैं. देखें तो थ्रंबोसिस थ्रंबोसाइटोपीनिया सिंड्रोम बीमारी के लक्षण देखे गए हैं, जिसमें लोगों में खून के थक्के जमने लग जाते हैं.
कंपनी के खिलाफ दर्ज हुई रिपोर्ट
खबरों की मानें तो इस कंपनी को कई मुकदमों का सामना करना पड़ा रहा है. इस कोविड वैक्सीन के लगने से कई लोगों की जान गई है. यहां स्कॉट नामक एक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें कहा गया कि खून के थक्के जमने और दिमाग में ब्लीडिंग की समस्या हो रही है. इससे उनके मस्तिष्क को नुकसान हो रहा है. कंपनी के खिलाफ कई मामले दर्ज किए गए हैं.
भारत में भी लोग परेशान
सीरम इंस्टीट्यूट की तरफ से अभी तक ऐसा कोई फैसला नहीं लिया गया है. भारत में कोविशील्ड को लेकर लोगों परेशान हैं. इसे लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई है और वैक्सीन की सुरक्षा संबंधी चिंताओं पर सुनवाई की मांग भी की गई है. इस पर सुनवाई होगी, लेकिन फिलहाल अभी तारीख तय नहीं हुई है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT