Updated on: 06 May, 2024 10:48 AM IST | mumbai
Ujwala Dharpawar
जाने-अभिनेता हॉलीवुड एक्टर बर्नार्ड हिल (Bernard Hill Death) का निधन हुआ है.
अभिनेता बर्नार्ड हिल का 79 साल की उम्र में निधन हो गया है. X/Pics
Titanic Actor Bernard Hill Passes Away: दिग्गज ब्रिटिश अभिनेता बर्नार्ड हिल से जुड़ी अहम खबर सामने आ रही है. अभिनेता का निधन हो गया है. वह 79 वर्ष के थे. एक्टर के फैंस उनकी मौत गहरा सदमा पहुंचा है. साल 1997 में रिलीज हुई फिल्म टाइटैनिक फिल्म में बर्नार्ड हिल कप्तान की भूमिका में नजर आए थे. उनके इस किरदार को दर्शकों ने काफी पसंद किया था. इस सुपरहिट फिल्म में अभिनेता बेहद छोटे रोल में दिखाई दिए थे. लेकिन यह एक यादगार भूमिका थी. उनके निधन की पुष्टि उनके मैनेजर ने की है. इसके साथ ही बारबरा डिक्सन (Barbara Dickson) ने भी बर्नार्ड हिल की मौत की खबर साझा की है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
`टाइटैनिक` के अलावा बर्नार्ड हिल `लॉर्ड ऑफ द रिंग्स` में भी अहम भूमिका अदा करते दिखाई दिए थे. किंग थियोडेन के रूप उन्होंने यादगार भूमिका निभाई. हिल को हाल ही में बीबीसी ड्रामा `द रिस्पॉन्डर` के सीजन दो में भी देखा गया था. जो 5 मई को प्रसारित किया गया था. एक्टर के निधन से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में दुख का माहौल है. सोशल मीडिया के जरिए एक्टर्स उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते दिखाई दे रहे हैं. फैंस भी उनके अचानक निधन से दुखी दिखें.
`Titanic`, `Lord of the Rings` actor Bernard Hill passes away
— ANI Digital (@ani_digital) May 5, 2024
Read @ANI Story | https://t.co/AzHXKE7F5v#bernardhill #titanic #lordoftherings pic.twitter.com/JLbgrqj4Qv
बर्नार्ड हिल ने फिल्म में ‘कैप्टन एडवर्ड स्मिथ’ (Captain Edward Smith) ने अपने आइकोनिक रोल के लिए भी जाने जाते है. इसके अलावा वो ‘लार्ड ऑफ द रिंग्स’ (Lord of the Rings) में भी दिखाई दिए थे. आपको बता दें, बर्नार्ड हिल अपने अभिनय करियर में कई बेहतरीन फिल्मों में दिखाई दिए. फिल्मों के साथ-साथ अभिनेता ने टीवी शोज और थिएटर में भी काम किया है. एक्टर ने इंडस्ट्री में लंबे समय तक दर्शकों का मनोरंजन किया है. यहीं वजह है कि बर्नार्ड हिल ने एक अलग जगह बनाने में कामियाबी हासिल की है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT