Updated on: 13 July, 2025 09:10 PM IST | Mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
वीडियो में एक नर गोरिल्ला एक महिला के बाल पकड़ता है और फिर उसकी मादा गोरिल्ला उसे मारती हुई दिखाई देती है.
वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट (छवि: सोशल मीडिया)
एक पहाड़ी गोरिल्ला और एक यात्री का मज़ेदार वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कुछ पर्यटक पहाड़ों में घूमते हुए एक जंगली गोरिल्ला से मिलते नज़र आ रहे हैं. यह पल सोशल मीडिया पर गोरिल्ला के मज़ेदार लेकिन स्वाभाविक, इंसानी व्यवहार की वजह से लोगों का ध्यान खींच रहा है. वीडियो में एक नर गोरिल्ला एक महिला के बाल पकड़ता है और फिर उसकी मादा गोरिल्ला उसे मारती हुई दिखाई देती है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
वायरल वीडियो में दो गोरिल्ला जंगल में मस्ती करते हुए दिखाई दे रहे हैं. एक महिला पर्यटक इस नर गोरिल्ला के पास जाती है और वह अचानक उसके बाल पकड़ लेता है और जल्दी ही वहाँ से जाने के मूड में दिखाई देता है. दूर से सब कुछ देख रही मादा गोरिल्ला अचानक पीछे मुड़कर नर गोरिल्ला को काफी देर तक घूरती रहती है.
Male Gorilla grabs Girls Hair, Gets Beaten by his Female Gorilla ? pic.twitter.com/uZG5Fo3gqG
— Rosy (@rose_k01) July 11, 2025
जैसे ही यह गोरिल्ला लड़की के बालों से अपनी पकड़ ढीली करता है, मादा गोरिल्ला उस पर गुस्सा हो जाती है. वह उसे पलटकर मारती है. सोशल मीडिया पर नेटिज़न्स द्वारा इस वीडियो को फिर से शेयर किया जा रहा है. @rose_k01 नाम की एक एक्स यूज़र ने भी यही वीडियो शेयर किया है, जिसे लगभग 1.4 करोड़ व्यूज़ मिल चुके हैं.
लोग कमेंट सेक्शन में मज़ेदार कमेंट्स कर रहे हैं, वहीं एक यूज़र ने गोरिल्लाओं के बीच एक नाटकीय काल्पनिक बातचीत को कैप्शन दिया है. यूज़र ने लिखा, "मादा गोरिल्ला: तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई दूसरी मादा गोरिल्ला के बाल छूने की? नर गोरिल्ला ने जवाब दिया: वो मादा गोरिल्ला नहीं है, तुम मादा गोरिल्ला हो... जिस पर मादा गोरिल्ला ने कहा: क्या??? इधर आओ, तुम...." एक और यूज़र ने लिखा, "चाहे कोई भी प्रजाति हो... औरतें इसे कभी बर्दाश्त नहीं करतीं.. गोरिल्ला इसी का हकदार था. उसने इस महिला के बालों को खूबसूरत बनाने के लिए उस पर पत्ते भी लगाए और वो अब भी दूसरी औरतों और उनके बालों के साथ फ़्लर्ट करता है.
सभी प्रजातियाँ एक जैसा व्यवहार करती हैं. नर फ़्लर्ट करना बंद नहीं कर सकते, मादाएँ ईर्ष्या करना बंद नहीं कर सकतीं. मादा गोरिल्ला भी अपने पार्टनर के प्रति अधिकार जताती हैं." गोरिल्ला हमेशा ऐसे मज़ेदार पलों में नज़र आते हैं, खासकर इंसानों के साथ उनकी बातचीत देखने लायक होती है. हालांकि कभी-कभी यह गोरिल्ला खतरनाक भी हो सकता है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT