Updated on: 26 September, 2025 11:06 PM IST | Mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
इस आयोजन में देश के स्कूल स्तर के टॉप धावकों (एथलीटों) ने 100 मीटर और 200 मीटर दौड़ में भाग लिया.
अनिल कपूर
सिनेमा आइकन अनिल कपूर दुनिया के सबसे तेज़ इंसान उसैन बोल्ट के साथ जमनाबाई स्कूल ग्राउंड में आयोजित एक भव्य खेल समापन समारोह में शामिल हुए. इस आयोजन में देश के स्कूल स्तर के टॉप धावकों (एथलीटों) ने 100 मीटर और 200 मीटर दौड़ में भाग लिया, जिसमें दोनों दिग्गज दर्शक दीर्घा से उनका उत्साहवर्धन करते नज़र आए.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
अनिल कपूर की उपस्थिति ने इस खेल आयोजन में चार चाँद लगा दिए, जिससे यह पल उन युवा एथलीटों के लिए और भी यादगार बन गया, जिन्हें पहली बार सिनेमा और खेल जगत के अपने नायकों के सामने प्रदर्शन करने का अवसर मिला. इन युवा धावकों की तरह ही अनिल कपूर भी लंबे समय से फिटनेस और स्वस्थ जीवनशैली के प्रबल समर्थक रहे हैं.
अपने अनुशासित वर्कआउट रूटीन और कभी न थमने वाली ऊर्जा के लिए प्रसिद्ध अनिल कपूर लाखों लोगों को स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने के लिए प्रेरित करते हैं — यह साबित करते हुए कि समर्पण और जुनून से किसी भी उम्र में युवा और ऊर्जावान बने रह सकते हैं.जहां अनिल कपूर युवाओं की ऊर्जा और अनुशासन का उत्सव मना रहे थे, वहीं उसेन बोल्ट वैश्विक खेल उत्कृष्टता का प्रतीक बनकर मौजूद थे.
इस तरह यह फिनाले भारत की अगली पीढ़ी के एथलीटों के लिए एक अविस्मरणीय अनुभव बन गया. और जहां एक ओर अनिल कपूर ट्रैक के बाहर प्रेरणा दे रहे हैं, वहीं दूसरी ओर वह जल्द ही पर्दे पर भी प्रेरित करते नजर आएंगे अपनी अगली फिल्म सुबेदार में, जिसे सुरेश त्रिवेणी ने निर्देशित किया है. इस फिल्म में वह एक भावनात्मक और गहराई से भरा किरदार निभा रहे हैं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT