Updated on: 01 September, 2025 03:00 PM IST | Mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
फिल्ममेकर अनुराग कश्यप ने खुलासा किया कि कैसे तमिल डायरेक्टर बाला के फैसले ने अभिनेता धनुष के करियर को नई दिशा दी.
अनुराग कश्यप अपनी अमेज़न MGM स्टूडियोज इंडिया की फिल्म निशानची की तैयारी में जुटे हैं.
सिनेमा अक्सर बड़े फैसलों से बदलता है, और ऐसा ही एक फैसला फिल्ममेकर अनुराग कश्यप पर गहरी छाप छोड़ गया. तमिल डायरेक्टर बाला, जो अपनी रॉ और बेबाक कहानियों के लिए जाने जाते हैं, उन्होंने एक बार धनुष को ऐसे रोल में कास्ट किया जो आम सोच से बिलकुल अलग था. बता दें कि उस वक्त धनुष को अक्सर एक अलग किस्म के हीरो के रूप में देखा जाता था, लेकिन बाला के यकीन ने उनके असली हुनर को सामने लाया और उस तरह से उनकी कमजोरी और गहराई दोनों एक साथ देखने मिली.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
हाल ही में दिए गए एक इंटरव्यू में कश्यप ने बताया कि इस कास्टिंग ने उनकी फिल्ममेकिंग की सोच बदल दी. उन्होंने माना कि बाला की फिल्म में धनुष को देखकर उन्हें “स्टार” और “हीरो” की परिभाषा पर दोबारा सोचने का मौका मिला. उनके लिए ये साबित हुआ कि असलीपन और परफॉर्मेंस, चमक-धमक या परंपराओं से कहीं ज्यादा ताकतवर हो सकते हैं. खुद हिंदी सिनेमा में सीमाओं को तोड़ने के लिए पहचाने जाने वाले कश्यप ने माना कि बाला के इस बेखौफ फैसले ने उनकी सोच को और बड़ा किया और कास्टिंग के हुनर के प्रति उनका सम्मान और गहरा कर दिया.
हाल की बात करें तो, अनुराग कश्यप अपनी अमेज़न MGM स्टूडियोज इंडिया की फिल्म निशानची की तैयारी में जुटे हैं. अजय राय और रंजन सिंह के प्रोडक्शन हाउस जार पिक्चर्स के बैनर तले बनी यह फिल्म, फ्लिप फिल्म्स के साथ एसोसिएशन में बनाई गई है. लंबे समय से इंतज़ार की जा रही इस थियेट्रिकल रिलीज़ में डेब्यू कर रहे ऐश्वर्य ठाकरे डबल रोल में नज़र आएंगे. उनके साथ वेदिका पिंटो, मोनिका पंवार, मोहम्मद ज़ीशान अय्यूब और कुमुद मिश्रा भी अहम किरदार निभा रहे हैं. फिल्म को प्रसून मिश्रा, रंजन चंदेल और अनुराग कश्यप ने मिलकर लिखा है. एक्शन, ह्यूमर और ड्रामा से भरपूर यह मसाला एंटरटेनर 19 सितंबर 2025 को पूरे भारत के सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT