Updated on: 13 July, 2024 01:03 AM IST | mumbai
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में सेलेब्स का तांता लगा हुआ था. इस बीच बच्चन परिवार भी शादी में शरीख होने पहुंचा. इस बीच पैपराजी को पोज़ देते हुए जया बच्चन `ऊप्स मोमेंट` का शिकार हो गईं.
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में पहुंचा बच्चन परिवार. (फोटो/सजेत शिंदे)
Jaya Bachchan OOPS Moment at Radhika Merchant and Anant Anant wedding: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में सेलेब्स का तांता लगा हुआ था. इस बीच बच्चन परिवार भी शादी में शरीख होने पहुंचा. इस बीच पैपराजी को पोज़ देते हुए जया बच्चन `ऊप्स मोमेंट` का शिकार हो गईं. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
इस दौरान जया बच्चन का पल्लू सरक कर नीचे आ गया था. वह काफी समय तक ऐसे ही पोज़ दे रही थीं. उन्हें बाद में पता चला कि उनकी साड़ी का पल्लू नीचे गिर गया है, जिसे वह संभालती नज़र आईं. हालांकि इस दौरान ऐश्वर्या राय बच्चन और आराध्या बच्चन उनके साथ नहीं थे. इसको लेकर फैंस सोशल मीडिया पर काफी कमेंट कर रहे हैं. (Jaya Bachchan OOPS Moment at Radhika Merchant and Anant Anant wedding)
View this post on Instagram
सभी फैंस का मानना है कि अंबानी फैमली में अगर ऐश्वर्या राय और आराध्या नहीं हैं तो वह फैमली कंम्पलीट नहीं है. फैंस ने एक्ट्रेस को काफी मिस किया है. कुछ फैंस ने जया बच्चन के साथ हुए इस वाकये को ऊप्स मूमेंट बताया है. साथ ही फैंस ने श्वेता बच्चन नंदा के कपड़ों को लेकर भी कमेंट किया है. (Jaya Bachchan OOPS Moment at Radhika Merchant and Anant Anant wedding)
बच्चन परिवार की ओर से जया बच्चन, अमिताभ बच्चन नव्या नवेली नंदा, अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन नंदा, अभिषेक बच्चन, निखिल नंदा, ऐश्वर्या राय बच्चन और आराध्या बच्चन पहुंची थीं. आपको बता दें कि इस दौरान जया बच्चन ग्रीन मेहरून पटोला साड़ी में नज़र आईं. श्वेता नंदा गोल्डन लहंगे में नज़र आईं. उनकी बेटी नव्या ने बेज कलर का लहंगा कैरी किया था. (Jaya Bachchan OOPS Moment at Radhika Merchant and Anant Anant wedding)
View this post on Instagram
ऐश्वर्या राय बच्चन ने लाल रंग का जरी वर्क का लहंगा और आराध्या बच्चन ने सी ग्रीन कलर का लहंगा शादी में कैरी किया था. इसके वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT