Updated on: 08 December, 2023 09:37 PM IST | Mumbai
आज एक्टर सैफ अली खान की मां को उनके फैंस के साथ-साथ कई सेलेब्स भी जन्मदिन की शुभकामनाएं दे रहे हैं.
तस्वीरें/इंस्टाग्राम
बॉलीवुड की वरिष्ठ अभिनेत्रियों में से एक शर्मिला टैगोर आज अपना 79वां जन्मदिन मना रही हैं. शर्मिला टैगोर ने हिंदी सिनेमा में कई हिट फिल्मों में काम किया है. आज एक्टर सैफ अली खान की मां को उनके फैंस के साथ-साथ कई सेलेब्स भी जन्मदिन की शुभकामनाएं दे रहे हैं. इसी बीच शर्मिला टैगोर की बहू करीना कपूर ने सोशल मीडिया पर अपनी सास को बर्थडे विश करते हुए लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की हैं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
एक्ट्रेस करीना कपूर खान ने अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर अपनी सास शर्मिला टैगोर की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. इस पोस्ट में करीना ने शर्मिला टैगोर को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं. पहली और तीसरी फोटो में शर्मिला टैगोर अपनी बहू के गाल पर किस करते हुए उस पर प्यार लुटाती नजर आ रही हैं. एक अन्य फोटो में करीना और शर्मिला साथ नजर आ रही हैं. आखिरी फोटो में शर्मिला टैगोर अपने पोते तैमूर के साथ नजर आ रही हैं.
इन तस्वीरों को शेयर करने के साथ करीना कपूर खान ने एक कैप्शन भी दिया, जिसमें उन्होंने लिखा, `सास का जन्मदिन 8-12-2023.` इस तरह इन तस्वीरों को शेयर कर करीना कपूर ने अपनी जिंदगी के इस खास दिन को बना दिया. उनकी सास शर्मिला टैगोर और भी खास हैं... इस पोस्ट पर फैन्स समेत कई सेलेब्स लाइक और कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
शर्मिला टैगोर का नाम इंडस्ट्री की दिग्गज एक्ट्रेस के तौर पर जाना जाता है. शर्मिला ने अपने फिल्मी करियर के दौरान कई हिट फिल्में दी हैं. इस दौरान एक्ट्रेस ने `कश्मीर की कली`, `नायक`, `सावन की घटा`, `मिलन की रात`, `आराधना`, `अमर प्रेम` और `नसीब` जैसी कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया. शर्मिला टैगोर आखिरी बार मनोज बाजपेयी की फिल्म गुलमोहर में नजर आई थीं.
View this post on Instagram
करीना कपूर की `द बकिंघम मर्डर्स` का हाल ही में जियो मामी फिल्म फेस्टिवल में प्रीमियर किया गया था. फिल्म 80 प्रतिशत अंग्रेजी में और 20 प्रतिशत हिंदी में है. यह फिल्म अमेरिकी क्राइम ड्रामा सीरीज `मेयर ऑफ ईस्टटाउन` पर आधारित है. करीना ने ऑडिबल शो `मार्वल्स वेस्टलैंडर्स: ब्लैक विडो` में अपनी आवाज दी थी. उनसे पूछा गया कि क्या उनका इरादा भारत और हॉलीवुड के बीच की दूरी को पाटने का है.
इसका जवाब देते हुए करीना ने कहा कि मुझे `मेयर ऑफ ईस्टटाउन` बहुत पसंद है. जब हंसल मेहता ने मुझसे `द बकिंघम मर्डर्स` के लिए संपर्क किया, तो मैं इसमें काम करना चाहती थी. मैंने पहले कभी ऐसी भूमिका नहीं निभाई है.` मैं उस भूमिका को निभाने के लिए बहुत उत्साहित थी और घबराया हुआ भी थी. भारत और हॉलीवुड के बीच दूरियां पाटने का कोई इरादा नहीं था. हालाँकि, एक अभिनेता के रूप में, मैं कुछ अलग और नया करना चाहती थी.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT