Updated on: 31 December, 2023 04:49 PM IST | mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
`कौन बनेगा करोड़पति 15` के आखिरी एपिसोड की शूटिंग के दौरान अमिताभ बच्चन भावुक हो गए. सीज़न के आखिरी एपिसोड को खत्म करने से पहले अपने शब्द `शुभ्रात्री` (शुभरात्रि) कहते हुए सदी के महानायक की आंखों में आंसू आ गए.
अमिताभ बच्चन.
`कौन बनेगा करोड़पति 15` के आखिरी एपिसोड की शूटिंग के दौरान अमिताभ बच्चन भावुक हो गए. सीज़न के आखिरी एपिसोड को खत्म करने से पहले अपने शब्द `शुभ्रात्री` (शुभरात्रि) कहते हुए सदी के महानायक की आंखों में आंसू आ गए. हालांकि इस वीडियो को देख केबीसी फैंस निराश हो गए हैं. फिलहाल साफ नहीं है कि बिग बी ने सीजन के आखिरी एपिसोड के बारे में बात की या शो से अपने संन्यास के बारे में.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
अमिताभ बच्चन ने `कौन बनेगा करोड़पति` के आखिरी एपिसोड की शूटिंग की. SonyLiv द्वारा पोस्ट किए गए प्रोमो में, बिग बी ने 15वें सीज़न के आखिरी एपिसोड को समाप्त करते हुए कहा, “देवी और सज्जनों, अब हम जा रहे और कल से ये मंच अब नहीं सजेगा. अपनों से ये कह पाना कि कल से हम यहां नहीं आ पाएंगे, ना कहने की हिम्मत होती है और ना कहने का मन होता है, हर कोई जानता है कि हम कल से यहां नहीं लौटेंगे."
उन्होंने आगे कहा, "मैं अमिताभ बच्चन इस दौर के लिए, इस मंच से आखिरी बार कहने जा रहा हूं, शुभरात्रि."
View this post on Instagram
सीज़न के आखिरी एपिसोड में शर्मिला टैगोर, विद्या बालन और सारा अली खान जैसी कई प्रमुख हस्तियां उपस्थित थीं. यह अभी तक स्पष्ट नहीं है कि अमिताभ बच्चन ने हमेशा के लिए शो खत्म कर दिया है या यह वीडियो 15वें सीज़न के फिनाले एपिसोड के लिए था. प्रोमो देखकर फैंस कंफ्यूज हो गए जबकि प्रशंसकों का एक वर्ग दुखी लग रहा था और इसे `एक युग का अंत` कहा, दूसरों ने उल्लेख किया कि वे अगले साल एक नए सीज़न की प्रतीक्षा कर रहे हैं. आइए आपको बताते हैं कि फैंस ने इस पर क्या कमेंट्स किए.
`कौन बनेगा करोड़पति` (केबीसी) एक भारतीय टेलीविजन गेम शो था जो ब्रिटिश कार्यक्रम `हू वांट्स टू बी अ मिलियनेयर?` पर आधारित था. यह शो पहली बार भारत में 2000 में प्रसारित किया गया था और तब से यह भारतीय टेलीविजन पर सबसे लोकप्रिय शोज में से एक बन गया है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT