Updated on: 07 April, 2024 02:00 PM IST | mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
लव सेक्स और धोखा 2: मच अवेटेड फिल्म `लव सेक्स और धोखा 2` का पहला डोज, जिसे प्रोड्यूसर एकता आर कपूर और डायरेक्टर दिबाकर बनर्जी द्वारा डिस्क्लेमर जारी करने के बाद रिलीज किया गया है. वह दर्शकों का ध्यान अपनी तरफ खीच रहा है. इस फिल्म में एकता कपूर ने बोनीता राजपुरोहित को लांच किया है.
`लव, सेक्स और धोखा 2` में बोनीता राजपुरोहित को एकता कपूर ने किया लांच.
मच अवेटेड फिल्म `लव सेक्स और धोखा 2` का पहला डोज, जिसे प्रोड्यूसर एकता आर कपूर और डायरेक्टर दिबाकर बनर्जी द्वारा डिस्क्लेमर जारी करने के बाद रिलीज किया गया है. वह दर्शकों का ध्यान अपनी तरफ खीच रहा है. फिल्म की इंटेंस और बोल्ड कहानी के कारण लोग सोशल मीडिया पर इससे जुड़े हर एक पहलू पर चर्चा कर रहे हैं. कई चीजों के बीच, एक बात जिसने ऑडियंस को सच में शॉक कर दिया है, वह है एक ट्रेस वूमेन प्रोतागोनिस्ट का आना, जिसे प्रोड्यूसर एकता कपूर ने पहली बार बड़े परदे पर लाया है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
एकता आर कपूर ने कई नए चेहरे को स्क्रीन पर आने का मौका दिया है. ऐसे में लव सेक्स और धोखा के साथ उन्होंने 2010 में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कई नए चेहरों को इंट्रोड्यूस किया था. ऐसे में इस बार एकता ऐसी पहेली प्रोड्यूसर बन गई हैं, जिन्होंने लव सेक्स और धोखा 2 में एक ट्रांसजेंडर वूमेन को लीड रोल में लॉन्च किया है. बोनिता राजपुरोहित फिल्म में कुल्लू के किरदार को निभा रही है, जिनकी हम सब ने लव सेक्स और धोखा 2 का पहला डोज में झलक देखी है.
फिल्म के मेकर्स ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें बोनिता राजपुरोहित की जर्नी और यह दिखाया गया है कि कैसे बोनिता को `लव सेक्स और धोखा 2` में रोल मिला. डायरेक्टर दिवाकर बनर्जी ने बोनिता को एक्टिंग में मैटर किया और कहना बनता है कि बोनिता ने बेहद अच्छा काम किया. इसे शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा है.
स्टीरियोटाइप, बाउंड्रीज और मोल्ड्स को तोड़ते हुए लव सेक्स और धोखा 2 अपने ढंग में सच्चाई को सजा करता है और आज की पीढ़ी की हकीकत को सबसे खुले तरीके से लेकर आता है, लेकिन इमोशंस के साथ.
View this post on Instagram
खासतौर पर यह पहली बार होगा जब एक ट्रांसजेंडर वूमेन को एक बड़ी स्क्रीन वाली बॉलीवुड फिल्म में लीड रोल में देखा जाएगा, और यह काम किया जा रहा है सिर्फ और सिर्फ एकता कपूर द्वारा. लव सेक्स और धोखा ने नए कलाकारों को कास्ट किया था, जो आज के दौर में इंडस्ट्री के जाने-माने नाम में से एक बन गए हैं. वहीं, अब मेकर्स नए जमाने के इलेक्ट्रिक एक्टर्स को लेकर आ रहे हैं. यह बॉलीवुड इंडस्ट्री के लिए सच में ऐतिहासिक लम्हा है. इसके साथ यह याद रखना भी जरूरी है की एकता ने टीवी और फिल्म इंडस्ट्री में लगभग 250 नए कलाकारों को लॉन्च किया है फिर भी उनके लिए यह पहला मौका है.
‘लव सेक्स और धोखा 2’ कहानी और कास्ट के मामलों में नई दिशा को खोल रही है. ऐसे में अब मेकर्स ने फिल्म से जुड़ी जानकारी को लेकर उत्साहित दर्शकों के सामने सब कुछ रख दिया है. यह कहना गलत नहीं होगा कि लव सेक्स और धोखा 2 मैं उन कहानियों को बताने की हिम्मत है जिसे कोई नहीं बता सकता. फिल्म में वह सारी चीज हैं जो दर्शन देखना पसंद करेंगे.
बालाजी मोशन पिक्चर्स, जो बालाजी टेलीफिल्म्स का एक डिवीजन है, और दिबाकर बनर्जी प्रोडक्शन की कल्ट मूवीज के साथ मिलकर इस फिल्म को प्रेजेंट किया जा रहा है, "लव सेक्स और धोखा 2", जो एकता आर कपूर और शोभा कपूर द्वारा प्रोड्यूस की गई है, उसका निर्देशन दिबाकर बनर्जी द्वारा किया गया है. यह फिल्म 19 अप्रैल 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT