Updated on: 13 January, 2024 04:02 PM IST | mumbai
मिर्जापुर सीरीज में लोग पंकज त्रिपाठी के रोल को काफी पसंद करते हैं. साल 2023 और 2024 उनके लिए काफी व्यस्त रहा है. वह इन स्त्री 3 की शूटिंग कर रहे हैं. जनवरी में रिलीज़ होने वाली फिल्म ‘मैं अटल हूं’ लेकर इन दिनों पंकज त्रिपाठी चर्चा में हैं.
पंकज त्रिपाठी
मिर्जापुर सीरीज में लोग पंकज त्रिपाठी के रोल को काफी पसंद करते हैं. साल 2023 और 2024 उनके लिए काफी व्यस्त रहा है. वह इन स्त्री 3 की शूटिंग कर रहे हैं. जनवरी में रिलीज़ होने वाली फिल्म ‘मैं अटल हूं’ लेकर इन दिनों पंकज त्रिपाठी चर्चा में हैं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
हाल ही में द लल्लनटॉप डॉट कॉम पर पंकज त्रिपाठी ने इंटरव्यू दिया. इस इंटरव्यू में उन्होंने मिर्जापुर सीरीज पर खुलकर बात की. इस सीरीज में उन्होंने बताया कि मिर्ज़ापुर सीरीज में उन्हें किसका किरदार पसंद आया. पंकज त्रिपाठी ने कहा कि उन्हें रसिका दुग्गल (बीना त्रिपाठी) का रोल काफी पसंद आया था. इसके अलावा उन्हें देब्यांशु और मुन्ना भइया का किरदार भी काफी पसंद आया था.
द लल्लनटॉप डॉट कॉम पर दिए इंटरव्यू में कहा कि उन्होंने जिक्र किया कि मिर्जापुर की कहानी सुनकर ही उन्होंने फैसला किया था कि उन्हें यह सीरीज करनी है. हालांकि उन्हें पता था कि सीरीज काफी लंबी नहीं होने वाली है इसलिए भी वह जल्दी ही मान गए थे.
View this post on Instagram
अभिनेता ने वाजपेयी को डेडिकेट करते हुए लिखा, `इंसान बनो, केवल नाम से नहीं, रूप से नहीं, शक्ल से नहीं, हृदय से, बुद्धि से, सरकार से, ज्ञान से.` - श्री अटल बिहारी वाजपेई. इंसान की परिभाषा बटाकर, इंसानियत की भाषा बने श्री अटल बिहारी वाजपेई जी."
फिल्म के चार नए पोस्टर जारी करते हुए, पंकज त्रिपाठी ने सोशल मीडिया पर लिखा, “हार्ट ऑफ गोल्ड… मैन ऑफ स्टील… एक बहुमुखी कवि… नए भारत के पीछे के दूरदर्शी, श्री अटल बिहारी वाजपेयी की कहानी #MainATALHoon का गवाह बनिए 19 जनवरी 2024 को सिनेमाघरों में.”
उन्होंने कहा कि फिल्म की कहानी अच्छी हो और उसे कोई भी बनाए तो अच्छी ही फिल्म बनेगी. फिल्म की कहानी अगर खराब है और उसे कोई भी बनाए वह खराब ही बनेगी, उसमें कुछ अच्छा नहीं हो सकता है.
आपको बता दें कि पंकज त्रिपाठी `गुलकंद टेल्स`, `मिर्जापुर 3`, `ओह माय गॉड 2`, `फुकरे 3`, `मर्डर मुबारक`, `कड़क सिंह`, `मेट्रो इन डिनो` शामिल हैं. उन्होंने पहले ही `मैं हूं अटल` की शूटिंग शुरू कर दी है और अब `स्त्री 2` की शूटिंग शुरू कर रहे हैं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT