Updated on: 19 September, 2025 09:13 AM IST | Mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
सलमान खान ने निर्देशक अपूर्व लाखिया की बहुप्रतीक्षित फिल्म बैटल ऑफ गलवान की 45 दिन की शूटिंग पूरी कर ली है. यह फिल्म 2020 की गलवान घाटी झड़प पर आधारित एक हाई-इंटेंसिटी वॉर ड्रामा है, जिसमें सलमान एक नए और दमदार अवतार में नजर आएंगे.
Battle of Galwan Film
बॉलीवुड के मेगास्टार सलमान खान एक बार फिर बड़े पर्दे पर अपने नए और दमदार अंदाज़ से दर्शकों का दिल जीतने के लिए तैयार हैं. सलमान ने हाल ही में अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म बैटल ऑफ गलवान की शूटिंग पूरी कर ली है, जिसे मशहूर निर्देशक अपूर्व लाखिया निर्देशित कर रहे हैं. 45 दिनों के लंबे और सघन शेड्यूल में फिल्म की शूटिंग बड़े पैमाने पर की गई, जिसमें युद्ध के तीव्र और रोमांचक दृश्यों को बेहद वास्तविक अंदाज़ में कैद किया गया है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
फिल्म के निर्देशक अपूर्व लाखिया ने सोशल मीडिया पर सेट से कुछ खास पर्दे के पीछे के क्षण साझा किए हैं, जिससे दर्शकों को इस हाई-इंटेंसिटी वॉर ड्रामा की एक झलक मिली है. इन झलकियों में सलमान खान का एक बिल्कुल नया और जोशीला अवतार देखने को मिला, जिसने फैंस के बीच उत्साह को और बढ़ा दिया है. फिल्म का निर्माण बड़े स्तर पर किया गया है और इसमें एक्शन सीक्वेंस को वास्तविक अनुभव देने के लिए अत्याधुनिक तकनीकों और स्टंट कोरियोग्राफर की टीम का सहारा लिया गया है.
बैटल ऑफ गलवान की कहानी वर्ष 2020 में गलवान घाटी में भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच हुई वास्तविक झड़प पर आधारित है. यह घटना भारतीय सीमा पर एक कठिन और अप्रत्याशित संघर्ष थी, जिसमें दोनों देशों के सैनिकों ने बिना किसी आग्नेयास्त्र के, लाठी, पत्थरों और हाथों से लड़ाई लड़ी थी. इस संघर्ष में भारतीय सैनिकों ने अभूतपूर्व साहस और बलिदान का परिचय दिया था. फिल्म इसी अदम्य जज़्बे और देशभक्ति की भावना को बड़े पर्दे पर जीवंत करने का प्रयास है.
View this post on Instagram
निर्माताओं का कहना है कि यह फिल्म न केवल एक युद्धकथा है, बल्कि देश के वीर जवानों की उस अद्वितीय बहादुरी को सलाम है, जिसने सीमाओं की रक्षा करते हुए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए. सलमान खान के प्रशंसकों के लिए यह फिल्म एक विशेष उपहार साबित हो सकती है, क्योंकि इसमें उनका अब तक का सबसे इमोशनल और इंटेंस किरदार देखने को मिलेगा.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT