Updated on: 30 April, 2024 08:44 AM IST | Mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
घर पर बैठे-बैठे संग्राम सिंह ने अपने चाहनेवालो कें लिये श्रीराम जी की अविष्मरणीय मूरत का दर्शन करवा दिया.
संग्राम सिंह और पायल रोहतगी
खेल जगत के उत्कृष्ठ खिलाड़ी अर्जुन अवार्डी और कॉमन कुश्ती गोल्ड मेडलिस्ट संग्राम सिंह ने हाल ही में अयोध्या में श्री राम लला के दर्शन किये. अपने कैमरे में संग्राम सिंह ने कैद किया रामलला की मूर्ति का ऐसा अद्भुत नजारा जो मानो आंखों से ओझिल न हो. घर पर बैठे-बैठे संग्राम सिंह ने अपने चाहनेवालो कें लिये श्रीराम जी की अविष्मरणीय मूरत का दर्शन करवा दिया जो खुद संग्राम सिंह के दिल से आजीवन काल तक छपा रहेगा.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
खेल जगत में काफी सालों के अंतराल में कुश्ती में दुबई प्रो चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने के बाद संग्राम सिंह ने अयोध्या जाकर श्री राम लला के दर्शन किये. आपको बता दे कि संग्राम के साथ उनकी धर्म पत्नी पायल रोहतगी भी थी. संग्राम सिंह कहते हैं कि," ये पल मेरे लिए अद्भुत हैं. राम नगरी अयोध्या में श्री राम लला के दर्शन से मैं गदगद हो गया हूं. ऐसा लग रहा हैं कि मैं भगवान से साक्षात्कार कर रहा हु. इस पल को शब्दों की जरूरत नही ये अनुभूति जीवन की सबसे सुखद अनुभूति हैं. आज मेरे पास जो भी कुछ हैं सब भगवान की कृपा से हैं. मैं कृतघ्न हु श्रीराम का ".
संग्राम सिंह ने कहा कि," मुझे अयोध्या आने के लिए आमंत्रित किया गया था. रामजी एक मर्यादा पुरुषोत्तम देव आत्मा थे. वो किसी जातिवाद से नही जुड़े थे. मैं लोगों से कहता हूं कि मंदिर जाए लेकिन उनके आदर्शों का पालन भी करे क्योंकि साधक वो नही जो मन से जीते हैं, साधक वो हैं जो संकल्प से जीते हैं. इसीलिए हर कार्य में सच्चाई ,दृढ़ता और संकल्प होना चाहिए."
संग्राम सिंह बिग बॉस 7 के खिलाड़ी रह चुके हैं. आपको बता दे कि संग्राम सिंह बहुत ही जल्द फ़िल्म ` उड़ान जिंदगी की` में दिखाई देंगे . हाल ही में फ़िल्म का पोस्टर और ट्रेलर रिलीज किया गया जिसे लोगो का अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है. फ़िल्म बाप -बेटे के बीच के रिश्ते की अद्भुत कहानी हैं जो लोगों को इंस्पायर करेगी.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT