Updated on: 17 June, 2024 03:46 PM IST | mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
Sonakshi Sinha photos: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा जल्द ही जहीर इकबाल को डेट कर रही हैं. उन्ही से शादी करने वाली है. वह दोनों जल्द एक दूसरे के होने वाले हैं. अब तक इन खबरों पर न तो सोनाक्षी ने कुछ खुलकर कहा है न उनके परिवार ने.
इकबाल जहीर के परिवार के साथ सोनाक्षी सिन्हा. (फोटो इंस्टाग्राम)
Sonakshi Sinha photos: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा जल्द ही जहीर इकबाल को डेट कर रही हैं. उन्ही से शादी करने वाली है. वह दोनों जल्द एक दूसरे के होने वाले हैं. अब तक इन खबरों पर न तो सोनाक्षी ने कुछ खुलकर कहा है न उनके परिवार ने. शादी का कार्ड वायरल होने के बाद साफ हो गया कि वह दोनों जल्द ही शादी करने वाली हैं. पूनम ढिल्लों और हनी सिंह ने कार्ड मिलने की खुलकर बधाई दी है. यानी ये शादी सोनाक्षी सिन्हा अपने ससुराल वालों के साथ चिल कर रहे हैं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
ससुराल वालों संग सोनाक्षी की तस्वीर वायरल हो रही है
सोशल मीडिया पर सोनाक्षी सिन्हा की उनके फादर इन लॉ यानी ससुर के साथ फोटोज़ काफी वायरल हो रही हैं. वह फादर्स डे पर अपने ससुर के साथ नज़र आईं.
इकबाल जहीर और उनकी बहन सनम रतानसी ने शेयर की फोटोज़
इस मौके पर सोनाक्षी के होने वाले पति इकबाल जहीर और उनकी बहन सनम रतानसी भी साथ दिखाई दिए. सनम रतानसी ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर दो फोटोज़ शेयर की. जिसमें वह अपने पिता को फादर्स डे की शुभकामनाएं देती दिखाई दीं.
सोनाक्षी सिन्हा भी आईं नज़र
सनम ने जो दूसरी फोटो शेयर की है, इस फोटो में उनके माता-पिता और भाई जहीर इकबाल दिख रहे हैं. इस तस्वीर में सोनाक्षी का शादी से पहले ही ससुराल वालों संग खास बॉन्ड भी साफ नजर आ रहा है. इसके अलावा आप इस तस्वीर में इस परिवार की होने वाली बहु सोनाक्षी सिन्हा को भी देख सकते हैं. पिंक कलर के को-ऑर्ड सेट में सोनाक्षी अपने होने वाले ससुर के बगल में खड़ी होकर मुस्कुराते हुए फोटो खिंचवा रही हैं.
कौन हैं इकबाल जहीर
जहीर इकबाल एक बिजनेसमैन हैं. उनके पिता इकबाल रतांसी एक जाने माने ज्वैलर और बिजनेसमैन हैं. फिल्मी करियर की बात करें तो 2019 में फिल्म नोटबुक से जहीर ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था. दोनों की मुलाकात सलमान खान की एक पार्टी में हुई थी, जिसके बाद उनकी दोस्ती बढ़ गई और अब प्यार में बदल चुकी है. दोनों की साथ में कई तस्वीरें भी वायरल हुई हैं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT