Updated on: 31 July, 2025 12:58 PM IST | Mumbai
Ujwala Dharpawar
शिवसेना (यूबीटी) नेता आदित्य ठाकरे ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को पत्र लिखकर वर्ली स्थित बीडीडी चॉल पुनर्विकास परियोजना के तहत तैयार 556 फ्लैटों की चाबियां गणेश चतुर्थी से पहले आवंटियों को सौंपने की मांग की है.
X/Pics, Aaditya Thackeray
शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) नेता और पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को पत्र लिखकर वर्ली स्थित बीडीडी चॉल के पुनर्विकास के तहत बनकर तैयार हुए 556 फ्लैटों की चाबियां जल्द से जल्द पात्र आवंटियों को सौंपने की मांग की है. ठाकरे ने अपने पत्र में कहा है कि गणेश चतुर्थी जैसे महत्वपूर्ण पर्व से पहले लोग अपने नए घरों में प्रवेश करना चाहते हैं और इसके लिए सरकार को तेजी से कदम उठाने चाहिए.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
बी.डी.डी. चाळ पुनर्विकास प्रकल्पाच्या फेज १ अंतर्गत पूर्ण तयार झालेल्या ५५६ घरांच्या लाभार्थ्यांना ताबा मिळावा, ह्यासाठी येत्या आठवडाभरात चावी विरतण कार्यक्रम आयोजित करण्याची मागणी पत्राद्वारे सन्मा.मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस जी ह्यांच्याकडे केली. pic.twitter.com/LTIzcXqCA3
— Aaditya Thackeray (@AUThackeray) July 30, 2025
आदित्य ठाकरे ने सोशल मीडिया के ज़रिए इस मुद्दे को सार्वजनिक करते हुए लिखा, “वर्ली बीडीडी चॉल के 556 पुनर्विकसित फ्लैट पूरी तरह तैयार हैं. लेकिन अब तक आवंटियों को उनके घरों की चाबियां नहीं सौंपी गई हैं. वर्तमान में ये परिवार ट्रांजिट कैंपों या किराए के कमरों में रह रहे हैं और वर्षों से अपने स्थायी घरों की प्रतीक्षा कर रहे हैं.”
ठाकरे ने इस पत्र में सरकार से अपील की है कि वे तत्काल स्तर पर हस्तक्षेप कर इन फ्लैटों को आवंटित करें ताकि परिवार गणेश उत्सव अपने नए घरों में मना सकें. उन्होंने कहा कि परियोजना के पहले चरण में ये फ्लैट पूरी तरह बनकर तैयार हैं, लेकिन प्रशासनिक अड़चनों के कारण इन्हें वितरित नहीं किया जा रहा है.
उन्होंने यह भी कहा कि यदि सरकार इच्छाशक्ति दिखाए तो अगले कुछ दिनों में इन परिवारों को राहत दी जा सकती है. “घर केवल ईंट-पत्थर की संरचना नहीं होता, यह भावनाओं और सपनों से जुड़ा होता है. त्योहार के इस शुभ अवसर पर इन घरों को सौंपकर सरकार एक सकारात्मक संदेश दे सकती है,” ठाकरे ने लिखा.
उल्लेखनीय है कि बीडीडी चॉल पुनर्विकास परियोजना मुंबई की सबसे महत्वाकांक्षी हाउसिंग योजनाओं में से एक है, जिसमें वर्ली, नायगांव और एन.एम. जोशी मार्ग स्थित चॉलों का कायाकल्प किया जा रहा है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT