होम > मनोरंजन > बॉलीवुड न्यूज़ > आर्टिकल > ‘तमंचा’ सॉन्ग हुआ रिलीज, रहमान के म्यूजिक और सुनिधि की आवाज पर झूमी नोरा फतेही

‘तमंचा’ सॉन्ग हुआ रिलीज, रहमान के म्यूजिक और सुनिधि की आवाज पर झूमी नोरा फतेही

Updated on: 02 September, 2025 12:11 PM IST | Mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent | hmddigital@mid-day.com

फिल्म उफ्फ ये सियापा का नया गाना ‘तमंचा’ रिलीज हो गया है, जिसमें ए.आर. रहमान का धमाकेदार म्यूजिक, सुनिधि चौहान की दमदार आवाज़ और नोरा फतेही का बोल्ड अंदाज देखने को मिल रहा है.

Tamacha Song Out

Tamacha Song Out

फिल्म उफ्फ ये सियापा बॉलीवुड की आम कॉमेडी फिल्मों से हटकर है. यह फिल्म सच्चे मायने में एक हिम्मती प्रयोग है, जिसमें बिना किसी डायलॉग्स के पूरी कहानी दिखाई जाने के लिए तैयार है. जी हाँ, इस फिल्म में 0 प्रतिशत डायलॉग और 10 प्रतिशत अफरातफरी है, जिससे दर्शक फिल्म की ओर आकर्षित हो रहे हैं. ऐसे में अब इसकी दुनिया में अपने जबरदस्त म्यूजिक से नया रंग भरने वाला है इसका दूसरा ट्रैक ‘तमंचा’.

इस गाने को लीजेंडरी ए.आर. रहमान ने कंपोज किया है, वहीं, सुनिधि चौहान ने अपनी दमदार और जोशीली आवाज से इसे सजाया है. जबकि, गाने के बोल अमिताभ भट्टाचार्य के हैं. बता दें कि तमंचा एक जोश से भरा डांस नंबर है, जो शानदार धुनों को एक मूडी अंदाज़ के साथ मिलाने के साथ पेश करता है. कहना गलत नहीं होगा कि इसके बोल थिरकने पर मजबूर कर देंगे.


 


 


गाने में नोरा फतेही अपने कमाल के मूव्स के साथ दिलकश अदाएं दिखाती नजर आएंगी. गाने में उनके साथ सोहम शाह को भी देखना अपने आप में अलग अनुभव होने वाला है.

गाने के बारे में बात करते हुए ए.आर. रहमान कहते हैं, "फिल्म जिसमें डायलॉग का इस्तेमाल नहीं किया गया है, वहां म्यूजिक सिर्फ बैकग्राउंड नहीं है, बल्कि यह आगे बढ़कर बात करती है. तमनचा में हमने थोड़ा सब्र और सटीकता अपनाया है, जिसमें खुद को रोकने के साथ जोश भी बनाए रखना था. इस तरह से गाने में मौजूद भावनाओं को रिदम आगे बढ़ाता है.

गाने के बारे में बात करते हुए सुनिधि चौहान ने बताया, “यह गाना लुभाए जाने और बोल्डनेस के बीच एक संतुलन बनाता है. यह ज्यादा लाउड नहीं है, लेकिन लंबे समय तक साथ बने रहता है, और इसी चीज ने इसे गाने के लिए क्रिएटिव तौर से बेहद मज़ेदार बनाया है.”

उफ्फ ये सियापा` लव फिल्म्स की पेशकश है. इसे जी. अशोक ने लिखा और डायरेक्ट किया है. फिल्म के प्रोड्यूसर लव रंजन और अंकुर गर्ग हैं. यह फिल्म 5 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

अन्य आर्टिकल

फोटो गेलरी

रिलेटेड वीडियो

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy. OK