बर्थडे सेलिब्रेशन के दौरान आमिर खान ने मीडिया से भी खुलकर बात की. (Pictures/Yogen Shah and Pallav Paliwal)
आमिर खान के बर्थडे सेलिब्रेशन की फोटोज इस समय सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं.
इस दौरान अभिनेता ब्लैक टी-शर्ट और डेनिम जींस में काफी अच्छे लग रहे थे. वहीं
पैटर्न वाली ड्रेस में किरण राव बेहद खूबसूरत लग रही थीं.
तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि आमिर ने केक काटा और उसका एक टुकड़ा एक्स-वाइफ किरण को खिलाया.
मीडिया से बात करते हुए आमिर ने बताया कि `वो शूटिंग के काफी बिजी हैं और बर्थडे सेलिब्रेशन के बाद वह तुरंत फिल्म की शूटिंग पर जाएंगे.`
फिलहाल, आमिर `सितारे ज़मीन पर` फिल्म में व्यस्त हैं और उन्होंने खुलासा किया है कि यह इस क्रिसमस पर रिलीज होगी, जिससे यह आठ वर्षों में उनकी पहली क्रिसमस रिलीज होगी.
इसके अलावा, वह सनी देओल और प्रीति जिंटा अभिनीत `लाहौर 1947` के निर्माण में भी शामिल हैं.
ADVERTISEMENT