Photographer - Yogen Shah
`डंकी` फिल्म का पोस्टर हाथ में लिए कुछ फैंस शाहरुख के घर के बाहर जमा हुए थे.
इस दौरान यह सभी फैंस `डंकी` को लेकर काफी उत्साहित दिखाई दिए.
शाहरुख खान का बंगला `मन्नत` के बाहर मौजूद फैंस लगातार उनका नाम पुकारते दिखाई दिए.
फिर क्या था शाहरुख खान ने भी फैंस को सप्राइज करते हुए एंट्री मारी.
`डंकी` फिल्म ने अब तक 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर सभी को चौका दिया है.
वहीं विश्व स्तर पर, `डंकी` बॉक्स ऑफिस पर 150 करोड़ रुपये के आंकड़े के करीब है.
ADVERTISEMENT