अर्जुन कपूर इन तस्वीरों के साथ एक इमोशनल पोस्ट भी जारी किया है. खास बात यह है कि अर्जुन कपूर ने यह पोस्ट अपनी मां को डेडिकेट किया है.
अभिनेता ने `रब राखा` नाम से टैटू बनवाया है. उन्होंने कैप्शन में लिखा, `मेरी मां हमेशा यही कहती थीं – अच्छे और बुरे समय में. आज भी ऐसा लगता है जैसे वह यहीं मेरे पास हैं, मुझे राह दिखा रही हैं, मेरा ख्याल रख रही हैं.`
अभिनेता ने आगे कैप्शन में लिखा, ` मैंने यह टैटू `सिंघम अगेन` रिलीज से पहले बनवाया, और अब, जब मैं इस नए अध्याय की दहलीज पर खड़ा हूं, तो महसूस होता है कि मां मेरे साथ हैं, मुझे याद दिला रही हैं कि ब्रह्मांड की अपनी एक योजना है. धन्यवाद मां, मुझे विश्वास का पाठ पढ़ाने के लिए. रब राखा, हमेशा.`
अर्जुन कपूर ने शेयर की इस तस्वीरों में वह टैटू बनवाते हुए अपने बॉडी को फ्लॉन्ट करते दिखाई डे रहे हैं.
बता दें, अर्जुन कपूर का ये टैटू बॉलीवुड सेलेब्स के साथ-साथ उनके फैंस को भी काफी पसंद आ रहा हैं. अर्जुन कपूर के वर्कफ्रंट की बात करें तो, अभिनेता आखिरी बार फिल्म `सिंघम अगेन` में अहम भूमिका में नजर आए थे. इस फिल्म में उनका किरदार नेगेटिव था.
अर्जुन कपूर के अलावा फिल्म में अहम भूमिका में अजय देवगन, करीना कपूर, दीपिका पादुकोण, अक्षय कुमार, रणवीर सिंह और टाइगर श्रॉफ दिखाई दिए थे.
ADVERTISEMENT