सेलिब्रिटीज़ के वेडिंग आउटफिट (फोटोज़/सोशल मीडिया)
सोनाक्षी ने अपनी शादी में मां की 44 साल पुरानी साड़ी पहनी थी. इसके बाद रिसेप्शन के लिए लाल रंग की चांद बूटा डिजाइनर सिल्क साड़ी पहनी थी.
प्रियंका चोपड़ा ने अपनी शादी में लाल रंग का सब्यसांची मुखर्जी का लहंगा अपने लिए चुना था. जो वाकई खूबसूरत लग रहा था और काफी चर्चा में रहा था.
कैटरीना कैफ ने भी अपनी शादी के लिए सब्यसांची का लहंगा चुना था. वह इस लहंगे में काफी सुंदर लग रही थीं.
कैटरीना कैफ इस इंडियन ब्राइडल लुक में बला की खूबसूरत लग रही थीं.
दीपिका पादुकोण ने रणवीर सिंह के साथ शादी के लिए सब्यसांची मुखर्जी का डिजाइन किया लाल लहंगा कैरी किया था.
परिणीति चोपड़ा ने अपनी शादी के लिए मनीष मल्होत्रा डिजाइनर आइवरी और गोल्ड शेड का लहंगा चुना था.
कियारा आडवाणी ने सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ शादी की. अपनी शादी के लिए कियारा ने पिंक लहंगा और चूड़ा पहना था.
रकुल प्रीत सिंह ने अपनी शादी के लिए तरुण तिहिलियानी का डिजाइन किया लहंगा चुना था.
अनुष्का शर्मा ने विराट कोहली के साथ साल 2017 में विराट कोहली से शादी की थी. अनुष्का ने अपनी शादी में सब्यसांची मुखर्जी का डिजाइनर लहंगा पहना था, जो कि पेस्टल कलर का था.
यामी ने अपनी शादी में मां की 33 साल पुरानी साड़ी और नानी का दिया दुपट्टा कैरी किया था.
कृति खरबंदा ने शादी के लिए डिजाइनर अनामिका खन्ना द्वारा तैयार एक कस्टम-मेड पाउडर गुलाबी लहंगा पहना था. इस लहंगे में वह काफी खूबसूरत लग रही थीं.
ADVERTISEMENT