किरण राव का महाराष्ट्रीयन लुक सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. (Photographer - Yogen Shah)
आमिर खान की दूसरी एक्स वाइफ किरण राव अपनी सौतेली बेटी इरा खान की हल्दी सेरेमनी में नऊवारी पहनी दिखाई दी.
किरण इस दौरान पर्पल कलर की महाराष्ट्रीयन नऊवारी पहनी हुई दिखाई दी.
इरा खान और नुपुर शिखरे की शादी महाराष्ट्रीयन स्टाइल में होने वाली है.
यह भी एक वजह है कि इरा की शादी की तैयारियां धूम धाम से चल रही हैं.
भले ही आमिर खान और किरण राव अलग हो गए हो लेकिन कई मौके पर दोनों साथ में दिखाई देंगे है.
ADVERTISEMENT