ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर पोस्ट इन तस्वीरों में अवनीत कौर एक प्राइवेट जेट को शो ऑफ करती दिख रही हैं.
अभिनेत्री ने एक के बाद एक कई तस्वीरें पोस्ट कर कैप्शन में लिखा, `टेकिन ऑफ`.
अवनीत कौर ने पोस्ट की तस्वीरें इस समय चर्चा का विषय बनी हुई है. इनमें अभिनेत्री किलर लुक के साथ-साथ प्राइवेट जेट के अंदर और बाहर फोटोज के लिए पोज देती नजर आई.
यह तस्वीरें वायरल होने के बाद फैंस अवनीत कौर को कई सवाल करते दिखाई दिए.
फैंस अवनीत को पूछ रहे है कि `इतना पैसा आया कहा से...` दूसरे यूजर से कहा, `प्राइवेट जेट अवनीत कौर है क्या?`
कुछ फैंस ऐसे भी है जिन्हें अवनीत कौर का लुक काफी पसंद आ रहा है. अभिनेत्री तस्वीरों में व्हाइट जैकेट के साथ मैचिंग पैंट कैरी करती दिखाई दी.
बता दें, अवनीत कौर ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत टीवी शो से की थी. अभिनेत्री साल 2012 में टीवी शो ‘मेरी मां’ में दिखाई दी. इसके बाद ‘अलादीन - नाम तो सुना होगा’ शो से उन्हें फेम मिला. इस टीवी शो में अवनीत अभिनेता सिद्धार्थ निगम के साथ नजर आई.
नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म `टीकू वेड्स शेरू` से अवनीत कौर ने अपना बॉलीवुड करियर शुरू किया. इस फिल्म ने 21 साल की अवनीत, 49 साल के अभिनेता नवाजुद्दीन को किस करती दिखाई दी. `टीकू वेड्स शेरू` फिल्म जब रिलीज हुई तो फैंस नवाजुद्दीन सिद्दीकी और अवनीत का किसिंग सीन देख ट्रोल करने लगे थे.
ADVERTISEMENT