दरअसल, प्रियंका चोपड़ा की मराठी फिल्म ‘पानी’ रिलीज के लिए तैयार है और ट्रेलर लॉन्च इवेंट में शिरकत करने के लिए वह मुंबई पहुंची हैं.
मुंबई एयरपोर्ट पर प्रियंका व्हाइट क्रॉप टॉप के साथ मैचिंग ट्रैक पैंट, लॉन्ग श्रग में दिखाई दी.
अपने आउटफिट को मैच करते हुए प्रियंका ने डेनिम कैप और व्हाइट शूज पहने थे.
इस दौरान वह मिनिमल मेकअप में दिखाई दी. प्रियंका ने अपने लुक को पूरा करते हुए बालों को ओपन रखा था.
खास बात यह थी की प्रियंका ने मुकस्कुराते हुए तस्वीरों के लिए पोज भी दी.
बात अगर मराठी फिल्म पानी की करें तो, इसमें अहम भूमिका में आदिनाथ कोठारे, रुचा वैद्य, सुबोध भावे, रजित कपूर, किशोर कदम, नितिन दीक्षित, सचिन गोस्वामी, मोहनाबाई, श्रीपाद जोशी, विकास पांडुरंग पाटिल जैसे मराठी कलाकार अहम भूमिका में दिखाई देंगे.
‘पानी’ फिल्म इसी महीने में 18 अक्टूबर को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी. इस फिल्म को लेकर प्रियंका भी काफी उत्साहित है.
ADVERTISEMENT