ये बॉलीवुड हस्तियां आईं नज़र. फोटो/ योगेन शाह
छोटे मियां बड़े मियां की सुपरस्टार जोड़ी अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ भी शहर में नज़र आए.
इसके अलावा श्रद्धा कपूर भी पिंक सूट में नज़र आईं. वह अपने इस डिवा लुक में काफी सुंदर लग रही थीं.
मलाइका अरोड़ा खान भी शहर में स्पॉट हुईं.
बांद्रा में रणबीर कपूर भी अपनी गाड़ी में स्पॉट हुए.
डॉयरेक्टर अली अब्बास जफ़र की इफ्तार पार्टी में रकुल प्रीत अपने पति जैकी भगनानी के साथ नज़र आईं.
रकुल ने ग्रीन कलर का सूट कैरी किया था. वहीं, जैकी लेमन येलो कुर्ते में काफी हैंडसम लग रहे थे.
इस दौरान उनके साथ जैकी भगनानी की मां भी पहुंची थीं, उन्होंने फ्लॉरल प्रिंट की ड्रेस कैरी की थी.
पार्टी में अलाया एफ भी नज़र आईं. वह लाल घाघरे में काफी सुंदर लग रही थीं.
इस पार्टी में मानुषी चिल्लर भी पहुंची. उन्होंने व्हाइट और लाइट सी ग्रीन कलर के शरारे में नज़र आईं.
ADVERTISEMENT