Updated on: 08 February, 2024 02:47 PM IST | mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
सुनील ग्रोवर जो कि फेमस करेक्टर गुत्थी के रूप में भी जाने जाते हैं. एक लंबे गैप के बाद कपिल शर्मा के साथ फिर से काम करने जा रहे हैं. इस नए कॉमेडी शो में कीकू शारदा, कृष्णा, राजीव ठाकुर के साथ अब फिर से सुनील ग्रोवर भी दिखाई देंगे.
स्क्रीन पर एक साथ दिखेंगे ये सितारे.
सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) जो कि `द कपिल शर्मा शो` (The Kapil Sharma Show) फेमस करेक्टर गुत्थी के रूप में भी जाने जाते हैं. एक लंबे गैप के बाद कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के साथ फिर से काम करने जा रहे हैं. इस नए कॉमेडी शो में कीकू शारदा, कृष्णा, राजीव ठाकुर के साथ अब फिर से सुनील ग्रोवर भी दिखाई देंगे. इस कमबैक को लेकर कृष्णा ने ई टाइम्स से बात की है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
कृष्णा (krushna) ने ई टाइम्स से बात करते हुए कहा, `हम सब एक नए शो के लिए साथ आ गए हैं. सुनील ग्रोवर भी शो से जुड़ गए हैं. सुनील काफी जबरदस्त एक्टर हैं और उन्हें लाइव परफॉर्म करते देखना काफी अच्छा लगता है. बहुत मजा आएगा आप सबको उनको देखकर. सुनील ने नया करेक्टर किया है जो काफी अच्छा है. मुझे बहुत पसंद आया और मैंने उनसे कहा कि आपने काफी अच्छा किया.`
कृष्णा ने आगे कहा `वह कमाल हैं, ऐसे ही नहीं ऑडियंस एक्सेप्ट नहीं करती परफॉर्म्स को. ऑडियंस को हम सबको साथ देखकर काफी मजा आने वाला है. कीकू भाई भी अच्छा कर रहें हैं. कपिल, सुनील भाई, कीकू और मैं साथ आ रहे हैं दर्शकों को एंटरटेन करने के लिए.`
कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के बीच हो गया था विवाद
कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के बीच एक फ्लाइट से आने के दौरान काफी लड़ाई हो गई थी. हिंदुस्तान टाइम्स` की एक रिपोर्ट्स के अनुसार, ऑस्ट्रेलिया से शो करके आते वक्त फ्लाइट में दोनों के बीच कहासुनी हुई थी. कपिल ने शराब के नशे में टीम के लोगों और सुनील ग्रोवर के साथ लड़ाई की, यहां तक की उनकी कॉलर भी पकड़ ली. इसके बाद सुनील ने शो छोड़ दिया.
इसके बाद कपिल और मेकर्स ने कई बार कोशिश की सुनील को बुलाने की लेकिन ऐसा हो नहीं पाया. अब काफी काफी समय बाद फिर से इस फेमस चेहरे को हम देख पाएंगे.
आपको बता दें कि छोटे पर्दे पर `द कपिल शर्मा शो` के जरिए कपिल ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया है. बीते दिनों कपिल ने अपने अगले शो की घोषणा की थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि वे अब टीवी पर नहीं बल्कि नेटफ्लिक्स पर मनोरंजन करेंगे. वहीं, कुछ समय बाद खबर सामने आई है कि कपिल ने आगामी शो पर काम करना शुरू कर दिया है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT