Updated on: 02 December, 2023 08:30 PM IST | mumbai
Ujwala Dharpawar
कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर को फिर से एक साथ देखने वाकई दर्शकों के लिए अलग अनुभव होगा.
वापस लौटी रही कपिल शर्मा-सुनील ग्रोवर की जोड़ी
Kapil Sharma-Sunil Grover together: `द कपिल शर्मा शो` (The Kapil Sharma Show) दर्शक काफी पसंद करते है. शो का हर कैरेक्टर लोगों के बीच पॉपुलर भी है. ऐसे में कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने नए शो का टीजर शेयर करते हुए अपने चाहने वालों को सरप्राइज कर दिया है. खास बात यह है कि कपिल इस शो में कॉमेडियन सुनील ग्रोवर के साथ दिखाई देंगे. आपको बता दें, कपिल और सुनील के बीच हुआ झगड़ा जाहिर है. इसके बावजूद दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए दोनों साथ में काम करते दिखाई देंगे. कपिल और सुनील इन दोनों ने अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर नए शो का टीजर शेयर किया है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
आप देख सकते है कि टीजर में पहले कपिल अपना परिचय देते है. इसके बाद सुनील ग्रोवर भी इसमें शामिल होते है. टीजर में दोनों कॉमेडियन अंदाज में बात करते हुए नजर आते है. टीजर के अंत में प्रभाकर चंदन, अर्चना पूरन सिंह, कीकू शारदा और कृष्णा अभिषेक इसका हिस्सा बनते दिखाई देते हैं. टीजर ने यह अपने नए नेटफ्लिक्स के शो के बारे जानकारी देते है. बता दें, कपिल शर्मा की ये टीम लगभग 190 देशों में यात्रा करने वाली है. देखें टीजर-
View this post on Instagram
यह किस तरह का शो होगा इसकी डीटेल्स सामने नहीं आई हैं. टीजर में सिर्फ यह बताया गया है कि यह दुनिया भर में यात्रा करेंगे. बता दें, कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर को फिर से एक साथ देखने वाकई दर्शकों के लिए अलग अनुभव होगा. मालूम हो कि पहले यह दोनों अच्छे दोस्त हुआ करते थे. कपिल के शो में सुनील गुत्थी का रोल अदा करते नजर आते थे. यह शो दर्शकों के बीच काफी पसंद किया जाता था लेकिन एक वक्त ऐसा भी आया कि दोनों में झगड़ा हुआ. इसके बाद कपिल काफी ट्रोल हुए थे. वह डिप्रेशन में चले गए. कॉमेडियन को काम मिलना भी बंद हो गया था. लेकिन वक्त के साथ सभी चीजे पीछे चली गई और फिर से एक बार कपिल शो के साथ अपना नया शो लेकर आने लगे. खैर, 6 साल की लंबी लड़ाई के बाद दोनों के बीच अब सुलह हो गई है. यह दोनों नेटफ्लिक्स के कॉमेडी शो के लिए एक साथ आ गए हैं।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT