ब्रेकिंग न्यूज़
होम > मनोरंजन > टेलीवीज़न न्यूज़ > आर्टिकल > `उड़ान` फेम एक्ट्रेस कविता चौधरी का निधन, 67 साल की उम्र में ली आखिरी सांस

`उड़ान` फेम एक्ट्रेस कविता चौधरी का निधन, 67 साल की उम्र में ली आखिरी सांस

Updated on: 16 February, 2024 01:28 PM IST | mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent | hmddigital@mid-day.com

कविता चौधरी पिछले कुछ सालों से कैंसर का इलाज करा रही थी. काफी लम्बे वक्त से वह इससे पीड़ित थी.

Pics/X

Pics/X

Kavita Chaudhary Died :`उड़ान` फेम अभिनेत्री कविता चौधरी से जुड़ी दुखद खबर सामने आ रही है. अदाकारा का हार्ट अटैक से निधन हो गया है. कविता अपने दौर में दूरदर्शन पर काफी पॉपुलर रही थी. वह सीरियल  `उड़ान` में आईपीएस अफसर कल्याणी सिंह के किरदार में दिखाई दी थी. उनका ये किरदार दर्शकों को इतना पसंद आया था कि वह घर-घर में पसंद की जा रही थी. मिली जानकारी के अनुसार, कविता चौधरी की अचानक मौत से फैंस सदमे में पहुंच गए हैं और सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजली अर्पित कर रहे हैं. नैशनल स्कूल ऑफ़ ड्रामा में कविता चौधरी के  बैचमेट रहे अभिनेता अनंग देसाई ने इस खबर की पुष्टि करते हुए एबीपी न्यूज़ को बताया कि `वह अब इस दुनिया में नहीं है उनकी कल रात निधन हुआ है. वहीं कविता चौधरी के भतीजे अजय सयाल ने जानकारी देते हुए कहा, `वह पिछले तीन-चार दिनों से बीमार चल रही थी. जिस कारण उन्हें अमृतसर के पार्वती देवी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वहां उनका इलाज चल रहा था. कल रात करीब 8.30 बजे अमृतसर के ही अस्पताल में उनका निधन हुआ है. 

मिली जानकारी के अनुसार, कविता चौधरी पिछले कुछ सालों से कैंसर का इलाज करा रही थी. काफी लम्बे वक्त से वह इससे पीड़ित थी. कविता चौधरी के भतीजे अजय सयाल ने कहा, `उनका अंतिम संस्कार अमृतसर में ही किया जाएगा. परिवार इससे जुड़ी तैयारी कर रहे है. 


`उड़ान` से कविता चौधरी को मिला था फेम
साल 1989 में `उड़ान` का टेलीकास्ट हुआ था. कविता को ईपीएस अधिकारी कल्याणी सिंह की भूमिका में देख दर्शक काफी क्लोज हो गए थे. अभिनय के साथ-साथ उन्होंने शो का लेखन और निर्देशन भी किया था. ये शो उनकी बहन कंचन चौधरी भट्टाचार्य के जीवन पर आधारित थी. आपको बता दें, किरण बेदी के बाद दूसरी आईपीएस अधिकारी के तौर पर कंचन चौधरी भट्टाचार्य जानी जाती हैं. 


टीवी शो के अलावा कविता 1980 और 1990 के दशक में कई विज्ञापनों में ललिताजी की भूमिका निभाने के लिए भी जाना जाता था. इस एड में वह एक बुद्धिमान गृहिणी के रूप में दिखाई दी थी. जो अपने पैसे खर्च करते समय हमेशा सही चुनाव करती है. 


अन्य आर्टिकल

फोटो गेलरी

रिलेटेड वीडियो

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy. OK