Updated on: 02 September, 2024 03:10 PM IST | mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
एक यूट्यूब चैनल पर दिए इंटरव्यू में योगराज सिंह ने युवराज सिंह को लेकर कुछ बाते कहीं हैं. साथ ही उन्होंने कपिल देव और एमएस धोनी को लेकर भी जो बातें कहीं हैं वो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
धोनी, योगराज, कपिल देव
एक यूट्यूब चैनल पर दिए इंटरव्यू में योगराज सिंह ने युवराज सिंह को लेकर कुछ बाते कहीं हैं. साथ ही उन्होंने कपिल देव और एमएस धोनी को लेकर भी जो बातें कहीं हैं वो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
योगराज सिंह ने कहा, “मैं जिंदगी में लोगों को दिखाना चाहता हूं कि योगराज चीज किया है, जिसको तुमने नीचे गिराया है. आज सारी दुनिया मेरे पैरों के नीचे हैं, सलाम करती है. और वो लोग जिन्होंने बहुत बुरा किया था...किसी को कैंसर है, किसी का घर टूट गया, कोई मगर गया और किसी के घर में बेटा ही नहीं है. आप समझ रहे हो मैं किसकी बात कर रहा हूं...उस आदमी ने जो किया वो आपके ग्रेटेस्ट कैप्टन ऑफ ऑल टाइम मिस्टर कपिल देव, उसको मैंने कहा था कि वो हाल करके छोड़ूंगा दुनिया थूकेगी तुझ पर. आज युवराज सिंह के पास 13 ट्रॉफी है और तेरे पास एक ही है वर्ल्ड कप.”
योगराज सिंह ने इस इंटरव्यू के दौरान एमएस धोनी को लेकर भी कई कड़वी बातें कहीं. वह बोले, "मैं एमएस धोनी को माफ नहीं करूंगा. उसे अपनी शक्ल शीशे में देखनी चाहिए. वह बहुत बड़ा क्रिकेटर है लेकिन उसने जो कुछ मेरे बेटे के खिलाफ किया, वो सब अब सामने आ रहा है. उसे जिंदगी में कभी माफ नहीं किया सकता. मैंने जिंदगी में कभी दो काम नहीं किए. पहला, मैंने कभी उन लोगों को माफ नहीं किया, जिन्होंने मेरा साथ बुरा किया. दूसरा, मैंने कभी उन्हें गले नहीं लगाया, भले ही वे मेरे घर वाले या मेरे बच्चे ही क्यों न हों."
उन्होंने आगे कहा, ``उस आदमी (धोनी) ने मेरे बेटे की जिंदगी तबाह की है. युवराज चार-पांच साल और क्रिकेट खेल सकता था. उसके साथ जो मिले हुए लोग हैं, उनको सलाम. लेकिन मैं बता दूं कि युवरज जैसे बेटा कोई पैदा करके दिखाए. गौतम गंभीर और वीरेंद्र सहवाग बोल चुके हैं कि युवराज सिंह जैसा प्लेयर न कभी पैदा हुआ था और न होगा. यह मैं नहीं कह रहा बल्कि दुनिया कहती है. युवराज को भारत रत्न से सम्मानित करना चाहिए. उसने कैंसर से जूझने के बावजूद देश के लिए वर्ल्ड कप जीता."
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT