Updated on: 13 July, 2024 08:01 AM IST | mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
Sawam maas 2024: सावन या श्रावण मास का शुभ महीना इस बार 22 जुलाई से शुरू हो रहा है. उत्तर भारत में 22 जुलाई को सावन के पहले सोमवार की पूजा की जाएगी. सावन महीना हिंदी पंचाग के अनुसार इस बार 29 दिनों का होने वाला है.
मुंबई के बाबुलनाथ मंदिर की फाइल फोटो
Sawam maas 2024: सावन या श्रावण मास (Sawam 2024) का शुभ महीना इस बार 22 जुलाई से शुरू हो रहा है. उत्तर भारत में 22 जुलाई को सावन के पहले सोमवार की पूजा की जाएगी. सावन महीना हिंदी पंचाग के अनुसार इस बार 29 दिनों का होने वाला है. सावन माह जैसे जैसे नजदीक आता है. भगवान को शिव को प्रसन्न करने के लिए लोग घरों में तैयारियां शुरू कर देते हैं. (Sawam 2024)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
कानपुर के पंडित जितेंद्र शास्त्री जी ने बताया कि सावन (Sawam 2024) का पहला सोमवार 22 जुलाई को पड़ेगा. इस बार सावन में शुभ संयोग बन रहा है. सावन के शुभ और पवित्र मास की शुरुआत सोमवार से हो रहा है साथ ही समापन भी सोमवार को ही हो रहा है. सावन का आखिरी सावन 19 अगस्त को पड़ेगा. (Sawam 2024)
इन चीजों को अर्पित करने से मिलेगा शुभ फल
पंडित जितेंद्र शास्त्री जी के अनुसार सावन मास (Sawam 2024) में गंगाजल, बेलपत्र, दूध, दही, शहद, सुपार, फल, फूल, भांग, धतूरा आदि चीजें चढ़ाने से शुभ फल तो मिलता ही है लेकिन ये चीजें सावन में अधिक महत्व रखती हैं. सोमवार मास में पूजा विशेष रूप से वैवाहिक जीवन को अच्छा करने के लिए महत्वपूर्ण मानी जाती है. शिव पुराण की मानें तो सावन में भगवान शिव की पूजा करने से शुभ फल प्राप्त होते हैं. (Sawam 2024)
इन तारीखों पर पड़ेंगे सावन के सोमवार
22 जुलाई – पहला सोमवार
29 जुलाई – दूसरा सोमवार
5 अगस्त – तीसरा सोमवार
12 अगस्त – चौथा सोमवार
19 अगस्त- पांचवा और आखिरी सोमवार
तामसिक चीजों से बनाएं दूरी
सावन माह (Sawam 2024) में तामसिक चीजें लेना वर्जित होता है. शराब, सिगरेट आदि तामसिक चीजों से सावन में दूर रहना चाहिए. इसके साथ ही जो लोग प्याज, लहसुन का प्रयोग करते हैं, उन्हें भी सावन में इससे भी दूर रहने की सलाह दी जाती है. (Sawam 2024)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT