Updated on: 01 December, 2023 08:35 AM IST | mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
मुंबई पुलिस ने ग तस्करीमें शामिल 12 लोगों में से 4 की संपत्ति जब्त की है. जिसके चलते उनकी खूब तारीफ हो रही हैं.
मुंबई क्राइम ब्रांच की हो रही वाहवाही
Mumbai News: मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने बड़ा कारनामा कर दिखाया है. कहा जा रहा है कि ड्रग तस्करी (drug smuggling) में शामिल 12 लोगों में से 4 की संपत्ति जब्त की गई है. छानबीन के बाद मुंबई पुलिस ने यह कार्यवाही की हैं. इस कार्यवाही के बाद फिर से एक बार मुंबई पुलिस की खूब वाहवाही की जा रही हैं. इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने कहा, यह कदम अगस्त में एक बड़े ड्रग तस्करी रैकेट का भंडाफोड़ होने के बाद किया गया है. इस दौरान मुंबई क्राइम ब्रांच (Mumbai Crime Branch) की यूनिट 6 ने 12 लोगों को हिरासत में लिया था.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
मुंबई क्राइम ब्रांच ने आगे बताया कि जब्त की गई संपत्तियों में 50 तोला सोना, मालेगांव में एक फार्महाउस और महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में भूमि के भूखंड शामिल हैं. पुलिस के अनुसार, मुंबई क्राइम ब्रांच की यूनिट 6 के अधिकारियों को गुप्त सूचना मिली थी. पता चला था कि कुछ लोग ड्रग्स लेकर मुंबई आने वाले हैं. इसके बाद पुलिस ने गुप्त तरीके से छानबीन शुरू की. गुप्त सूचना को गंभीरता से लेते हुए मुलुंड चेक नाका पर जाल बिछाया। इसके बाद अधिकारियों ने दो संदिग्ध कारों को देखा, जिनमें एक महिला सहित लगभग 8 लोग यात्रा कर रहे थे. पुलिस ने कारों में यात्रा कर रहे लोगों को पकड़ लिया। जांच के बाद उनके पास से दवाएं बरामद हुईं। गिरफ्तारी के बाद अधिकारियों की एक टीम उनके घर पहुंची और कथित तौर पर उनके घर से ड्रग्स की बरामदगी की.
खबर के अनुसार, मुंबई क्राइम ब्रांच के अधिकारियों ने इस पूरे ऑपरेशन में 70.04 लाख रुपये से अधिक मूल्य की 350.23 ग्राम एमडी ड्रग्स और 1.35 लाख रुपये से अधिक मूल्य की 45 ग्राम चरस जब्त की है. जब्ती की कुल राशि 71.39 लाख रुपये से अधिक है. गिरफ्तार अपराधियों साहिल रमजान अली खान उर्फ मस्सा (27), कायनात साहिल खान (28), सरफराज सबिरअली खान उर्फ गोल्डन भूरा (36) और प्रियंका अशोक कारकौर की संपत्ति जब्त कर ली हैं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT