Updated on: 19 December, 2023 08:40 AM IST | mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
म्हाडा कॉलोनी में रहने वाले लोगों के लिए जरूरी और बड़ी खबर सामने आ रही है. म्हाडा के लिए आवास विभाग ने म्हाडा की 56 कॉलोनियों में सेवा शुल्क माफ करने की घोषणा की है.
म्हाडा कॉलोनी.
म्हाडा कॉलोनी में रहने वाले लोगों के लिए जरूरी और बड़ी खबर सामने आ रही है. म्हाडा के लिए आवास विभाग ने म्हाडा की 56 कॉलोनियों में सेवा शुल्क माफ करने की घोषणा की है. ये शुल्क सहकारी आवास समितियों से 1998 से 2021 की अवधि के बीच बढ़ाया गया था.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
इस मामले पर आवास मंत्री अतुल सावे ने कहा कि करीब 380.41 करोड़ रुपये का बढ़ा हुआ सर्विस चार्ज माफ किया जाएगा और इस फैसले से मुंबई के 50 हजार फ्लैट मालिकों को राहत मिली है.
आवास मंत्री अतुल सावे ने कहा ‘बृहन्मुंबई में म्हाडा की 56 कॉलोनियों में 1998 से बढ़ी हुई सेवा शुल्क दरें लागू की गई थीं लेकिन इस पर अमल नहीं किया गया. सेवा शुल्क को बढ़ाने को लेकर निवासियों द्वारा कटौती की मांग की जा रही थी. इसके लिए म्हाडा कॉलोनियों के निवासियों को म्हाडा दी जाने वाली सेवाओं के लिए सेवा शुल्क में 50 प्रतिशत की कटौती की सिफारिश की थी.’
इसके बाद, म्हाडा ने उनसे लिए जाने वाले सेवा शुल्क की दरों में 50 प्रतिशत की कमी की थी. हालांकि इस दौरान बेस्ट का जो भी शुल्क होता था उसे माफ नहीं किया गया था. इसलिए म्हाडा को 1998 से 2021 के बीच 472 करोड़ रुपये का घाटा हुआ. सेवा शुल्क के बकाया के संबंध में, संशोधित कार्य में अभय योजना लागू की थी. इस अभय योजना को शहरवासियों से अपेक्षित प्रतिक्रिया नहीं मिली. इससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.
इसके बाद मई 2023 में मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री ने हाउसिंग कोऑपरेटिव सोसायटी परिषद में म्हाडा की बृहन्मुंबई की 56 कॉलोनियों से 1998-2021 की अवधि के लिए बढ़े हुए सेवा शुल्क को माफ करने की घोषणा की. इसके बाद इस संबंध में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस और अजित पवार के साथ बैठक हुई. इस बैठक में म्हाडा की 56 कॉलोनियों से जुड़ी ये अहम निर्णय लिया गया.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT