Updated on: 16 January, 2025 08:42 PM IST | Mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
फड़णवीस ने कहा कि मेरे पिता आपातकाल में जेल गए थे. फड़णवीस ने कहा कि मुझे आज भी वह दृश्य याद है जब मैं अपने पिता से जेल में मिलने जाता था.
देवेन्द्र फड़नवीस (फाइल फोटो)
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस ने गुरुवार को फिल्म इमरजेंसी देखी. देवेन्द्र फड़नवीस इमरजेंसी की स्क्रीनिंग के दौरान भावुक नजर आए. उन्होंने कहा कि इंदिरा जी उस समय देश की महान नेता थीं लेकिन हमारे (स्वयं) लिए खलनायक थीं. फड़णवीस ने कहा कि मेरे पिता आपातकाल में जेल गए थे. फड़णवीस ने कहा कि मुझे आज भी वह दृश्य याद है जब मैं अपने पिता से जेल में मिलने जाता था. इमरजेंसी फिल्म भारत में 17 जनवरी को रिलीज हो रही है. फिल्म में बीजेपी सांसद और फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत ने दिवंगत पूर्व पीएम इंदिरा गांधी का किरदार निभाया है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
गुरुवार को मुंबई के बीकेसी में कंगना रनौत की बहुप्रतीक्षित फिल्म `इमरजेंसी` की एक और स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई. जहां महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस आपातकाल देखने पहुंचे थे. फिल्म में कंगना रनौत पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभा रही हैं. इस बीच, देवेंद्र फड़नवीस ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को उस युग का खलनायक कहा. इसके साथ ही महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने फिल्म इमरजेंसी के लिए सांसद कंगना रनौत की भी तारीफ की है.
मुंबई में फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान फड़णवीस ने अभिनेत्री कंगना रनौत की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि आप सभी जानते हैं कि कंगना रनौत अपने अभिनय से हर किरदार में जान डाल देती हैं. फड़णवीस ने अपने बयान में कहा कि फिल्म संकट काल के बारे में जरूर बताएगी. उन्होंने आगे कहा कि वह उनके लिए विलेन थीं लेकिन वह देश की एक महान नेता थीं.
देवेन्द्र फड़णवीस ने कहा कि प्रधानमंत्री के तौर पर उन्होंने कई अच्छे काम किये हैं. हर किसी का एक चरण होता है. फड़नवीस ने कहा कि आपातकाल देश के इतिहास की एक काली रात थी. ऐसे में जब हम लोकतंत्र को बचाना चाहते हैं. फिर नई पीढ़ी को इसके बारे में बताना जरूरी है. फड़णवीस ने कहा कि मैं इस फिल्म के लिए पूरी टीम को बधाई देता हूं.
शरद पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने बॉलीवुड फिल्म इमरजेंसी की विशेष स्क्रीनिंग में भाग लेने के लिए फड़णवीस पर हमला किया है. पार्टी के मुख्य प्रवक्ता महेश तापसे ने कहा है कि मुंबई में कानून व्यवस्था की स्थिति खराब है. एक अभिनेता पर उनके घर में हमला हुआ और मुख्यमंत्री गृह विभाग के प्रभारी हैं. वह फिल्म की स्क्रीनिंग पर मौजूद हैं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT