ब्रेकिंग न्यूज़
होम > मुंबई > मुंबई न्यूज़ > आर्टिकल > महाराष्ट्र में इंडिया गठबंधन की बल्ले-बल्ले, विजय वडेट्टीवार ने कहा, `जनता ने जुमलेबाज को सबक सिखाया...`

महाराष्ट्र में इंडिया गठबंधन की बल्ले-बल्ले, विजय वडेट्टीवार ने कहा, `जनता ने जुमलेबाज को सबक सिखाया...`

Updated on: 05 June, 2024 02:11 PM IST | Mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent | hmddigital@mid-day.com

`देश की जनता संविधान और लोकतंत्र को बचाने के लिए चिंतित है. इसलिए इस संविधान और लोकतंत्र को बचाने के लिए जनता ने जुमलेबाज जोड़ी को बहुमत नहीं दिया.`

X/Pics

X/Pics

महाराष्ट्र में लोकसभा की 48 सीटों के चुनाव नतीजों में सत्तारूढ़ महायुति को करारा झटका लगा है. वहीं महाविकास अघाड़ी काफी फायदे में है. ऐसे में विधानसभा में विपक्ष के नेता विजय वडेट्टीवार ने हमला बोलते हुए कहा है कि बहुमत के बल पर संविधान बदलने की प्रवृत्ति को जनता ने खत्म कर दिया है. साथ ही उन्होंने महाविकास अघाड़ी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को बधाई दी और मतदाताओं को धन्यवाद दिया.` उन्होंने आलोचना करते हुए आगे कहा कि `राष्ट्रीय नेता राहुल जी गांधी ने अथक परिश्रम से भारत जोड़ो यात्रा की. इस यात्रा के करिश्मे के कारण यह अभूतपूर्व सफल रही. पवार साहब ने उन्हें भटकती आत्माएं कहने वालों को `बाप-बाप होता है. दिखाया. उद्धव ठाकरे की सेना को नकली सेना बताने वालों को भी जनता ने सबक सिखाया. यह महाविकास अघाड़ी के सामूहिक प्रयासों की बड़ी सफलता है और जनता ने जुमलेबाजों को छत्रपति शिवाजी महाराज की पवित्र भूमि में दफन कर दिया है. देश की जनता ने लोकतंत्र को बचाया.` 

आज मुंबई स्थित सरकारी निवास प्रचितगढ़ में पत्रकारों से बातचीत में वडेट्टीवार ने लोकसभा चुनाव नतीजों के संदर्भ में मौजूदा राजनीतिक हालात पर विस्तार से चर्चा की. उन्होंने बताया कि `देश की जनता संविधान और लोकतंत्र को बचाने के लिए चिंतित है. इसलिए इस संविधान और लोकतंत्र को बचाने के लिए जनता ने जुमलेबाज जोड़ी को बहुमत नहीं दिया. सत्ता के लिए एकजुट हुए जुमलेबाजों ने केंद्रीय मशीनरी का दुरुपयोग कर, नेताओं को अकारण जेल में डालकर पार्टी को तोड़ दिया। कानून का दुरुपयोग किया. तो लोगों ने उसे सबक सिखाया. जो लोग इन शासकों के संकट से बच गए उनकी सराहना की जाती है। लेकिन जो चले गए उनकी राजनीति ख़त्म हो जाएगी.


वडेट्टीवार ने कहा कि जब कांग्रेस संकट में थी तो विदर्भ की जनता हमेशा कांग्रेस के साथ खड़ी रही है. तीनों दलों के कार्यकर्ताओं की मेहनत से विदर्भ में महाविकास अघाड़ी को बड़ी जीत मिली. हमारे नेता राहुलजी गांधी जिस क्षेत्र से होकर गुजरे वहां सफलता मिली. वहीं, हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, हमारी नेता प्रियंका गांधी, प्रभारी चेन्निथला की बैठक भी सफल रही है. वहीं, जिस जगह पर मोदी की सभा हुई थी, वहां बीजेपी बुरी तरह हार गई. तो यह साबित हो गया है कि लोगों ने राहुल गांधी के नेतृत्व में विश्वास दिखाया है.`



वडेट्टीवार ने प्रतिक्रिया देते हुए आगे कहा, `मैं बीजेपी के शेलार को लेकर चिंतित हूं और लोग यह जानने का इंतजार कर रहे हैं कि वह कब रिटायर होंगे. उदय सामंत सांप्रदायिक बात कर रहे हैं. वे केवल चिड़ा (पत्थर), आम, मछली ही जानते हैं. उनका आनन्द असमय वर्षा के समान है. ऐसे शब्दों में उन्होंने शेलार और सामंत की जमकर खबर ली. मोदी लहर ख़त्म हो चुकी है. इन नेताओं को इसकी जानकारी नहीं है. ऐसे बड़बोले नायकों के कारण ही भाजपा महाराष्ट्र में एक अंक तक पहुंची है. इसलिए ऐसे नेताओं को आत्मचिंतन करना चाहिए.` वडेट्टीवार ने बताया, `आज भी देश में एक मतदाता राजा है जो बाबा साहब के विचारों को मानता है और संविधान का सम्मान करता है. उन्होंने यह भी विश्वास जताया कि इससे जुमलेबाज बच नहीं पाएंगे.`

अन्य आर्टिकल

फोटो गेलरी

रिलेटेड वीडियो

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy. OK