Updated on: 18 July, 2024 01:50 PM IST | mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
ट्रैवल इंफ्लुएंसर अन्वी कामदार की रायगढ़ जिले में एक वीडियो बनाने के दौरान 300 फिट गहरी खाई में गिरने से मौत हो गई. वह अपने सात दोस्तों के साथ घूमने गई थीं, जहां सोशल मीडिया के लिए वीडियो बनाते हुए वो खाई में गिर गईं और उनकी दर्दनाक मौत हो गई.
अन्वी कामदार (फोटो/इंस्टाग्राम)
Maharashtra Travel influencer Aanvi Kamdar Died in Accident: ट्रैवल इंफ्लुएंसर अन्वी कामदार की रायगढ़ जिले में एक वीडियो बनाने के दौरान 300 फिट गहरी खाई में गिरने से मौत हो गई. वह अपने सात दोस्तों के साथ घूमने गई थीं, जहां सोशल मीडिया के लिए वीडियो बनाते हुए वो खाई में गिर गईं और उनकी दर्दनाक मौत हो गई. अन्वी मुंबई के मुलुंड में रहती थीं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
अन्वी कामदार (27) सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर होने के साथ ही चार्टर्ड अकाउंटेंट के तौर पर भी काम करती थीं. वह महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले के मानगांव में कुंभे झरने के पास 300 फिट की गहरी खाई में गिर गईं. पुलिस ने दी जानकारी के बाद यह मामला सामने आया है. (Maharashtra Travel influencer Aanvi Kamdar Died in Accident)
पुलिस ने कही ये बात
पुलिस ने बुधवार को बताया कि अन्वी कामदार मुलुंड में रहती थीं. वह अपने दोस्तों के साथ मानगांव घूमने गई थीं. वह सुबह 7.30 बजे कुंभे झरने के पास एक छोटे से स्पाइक पर जाकर रील शूट करने लगी. अचानक उनका पैर फिसला और वह गहरी खाई में गिर गईं.
सूचना पाकर बचाव दल के साथ मौके पर पहुंची पुलिस ने बहुत कोशिश की लेकिन वह अन्वी को बचा नहीं सकी. तटरक्षक बल के साथ महाराष्ट्र राज्य के विद्युत बोर्ड के कर्मचारियों ने भी मदद की. रेस्क्यू के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. यह पूरा हादसा कुंभे झरने के पास हुआ. (Maharashtra Travel influencer Aanvi Kamdar Died in Accident)
बचाव दल को जीवित मिली थी अन्वी
अन्वी खाई में गिर गई हैं, इसकी सूचना पाकर बचाव दल वहां पहुंचा. रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू होने के 15 मिनट बाद बचाव दल उनतक पहुंच गया था. जब बचाव दल उन तक पहुंचा तो वह जिंदा थीं. आवाज देने पर वह हल्की प्रतिक्रिया दे रही थीं. उन्हें स्ट्रेचर पर बांध कर खाईसे निकाला गया, अन्वी को 120 मीटर तक हाथ सा उठाना पड़ा. रस्सी की मदद से उन्हें 200 से 250 फीट ऊंची चट्टान से ऊपर लाया गया. (Maharashtra Travel influencer Aanvi Kamdar Died in Accident)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT