ब्रेकिंग न्यूज़
होम > मुंबई > मुंबई न्यूज़ > आर्टिकल > `हम धारावी है हम सब एक है...`, नारा लगाते हुए वर्षा गायकवाड ने अडानी पर साधा निशाना

`हम धारावी है हम सब एक है...`, नारा लगाते हुए वर्षा गायकवाड ने अडानी पर साधा निशाना

Updated on: 31 May, 2024 12:38 PM IST | Mumbai
Ujwala Dharpawar | ujwala.dharpawar@mid-day.com

वर्षा गायकवाड ने कहा, प्रत्येक धारावीकर का पुनर्वासन धारावी में ही होना चाहिए. वो भी उनके ही सेक्टर में...

X/Pics

X/Pics

Dharavi Redevelopment Project News: मुंबई में स्थित धारावी झुग्गी बस्ती के पुनर्विकास को लेकर अडानी समूह काफी उत्साहित है. ऐसे में वर्षा गायकवाड ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी करते हुए अडानी समूह पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि अन्याय और भ्रष्टाचार के खिलाफ अपने हक के घरों के लिए और अपने उज्ज्वल भविष्य के लिए लड़ रहें धारावीकरों की एकजुटता से बौखलाई मोदा एण्ड कंपनी इस एकता को तोड़ने के लिए आए दिन नए-नए खेल खेल रही है. जब झूठे प्रचार, दहशत और पैसों से इनकी बात नहीं बन रही है और जगह-जगह पर इनके धारावी विनाश मॉडेल के पात्रता सर्वेक्षण को धारावीकरों के तीव्र विरोध का सामना करना पड रहा है, तो उन्होंने युवाओं की भावनाओ से खिलवाड़ करने की नई साजिश रची है.` गायकवाड ने आरोप लगाया है कि सिर्फ और सिर्फ धारावीकरों की एकता को तोड़ने के लिए, अदानी-प्रणित DRPPL ने आज से सेक्टर निहाय क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजन का ऐलान किया है, जिसको उन्होंने धारावी प्रीमियर लीग का नाम दिया है. जिस सेक्टर 1 में इनके सर्वेक्षण को कुछ दिन पहले जम के विरोध हुआ, उसी सेक्टर के लिए टूर्नामेंट का पहला चरण आज शाम से खेला जाना है. प्रतियोगी टीमों को और दर्शकों को बड़े पैमाने पर नकद पुरस्कार मिलेंगे. ऐसा DRPPL द्वारा बताया जा रहा है.` 

उन्होंने आगे बताया कि `वैसे तो क्रिकेट एक ऐसा खेल है जो हमारे देश को एक करता है, पर ये बड़े ही खेद और दुर्भाग्य की बात है की क्रिकेट की आड़ में धारावी की एकजुटता तोड़ने के मनसूबे किए जा रहे है. लेकिन इनका ये खेला नहीं चलेगा, धारावी के बच्चे- बच्चे को इनके धारावी के घरों और जमीन का कब्जा करने के असल इरादे के बारें में पता है. सभी धारावीकरों को यह पता है की मोदा एण्ड कंपनी को धारावीकरों से नहीं बल्कि हमारी जमीन से लगाव है. हमारे हक को मारकर, लाखों धारावीकरों को विस्थापित करके उनको यहां #BKC extension बनाना है. लेकिन इन सेठों को शायद ये अभी भी समाज नही आ रहा है की धारावीकरों की एकजुटता ही धारावी की ताकत है. इसी एकजुटता से हमने कोरोना महामारी को हराया था, इसी एकजुटता से हम इनकी जालसाजी को हराएंगे. इनको यह समझ लेना चाहिए की सारा धारावी परिवार एक टीम का हिस्सा है जिसको मैं धारावी न्याय योद्धा कहती हूं, हमारी धारावी न्याय योद्धा की टीम इनके धारावी पर कब्ज़ा करने के इरादों को हराकर ही मानेगी.`  


वर्षा गायकवाड ने कहा कि `हमें धारावी का विकास चाहिए, धाराविकरों की जरूरतों, इच्छाओं और आकांक्षाओं को प्राधान्य देनेवाला विकास चाहिए, इनका अदानी सुपर विकास मॉडल नहीं. मेरी धारावी के युवा मित्रों से खास गुजारिश है कि आप धारावी का भविष्य हो और आप ही को धारावी बचाने की ये लड़ाई आगे बढ़ानी है. टूर्नामेंट के नाम पर इनके असल खेल को समझिए. इनके बहकावे में आप नहीं आएंगे और धारावी को बचाने के इस संघर्ष में आप सभी साथ देंगे ऐसा विश्वास है. इस टूर्नामेंट के प्रचार के लिए इन्होंने जो मैसेज WhatsApp पर घुमाया है, उसमें हमारी धारावी को `अनौपचारिक बस्ती` बताकर संबोधित किया गया है. जिस धारावी को धारावीकरों ने अपनी ईमानदारी, मेहनत और एकजुटता से बनाया है, उसका ये अपमान है ऐसा मैं मानती हूं... हमें अधिकृत या अनधिकृत बतानेवाले... धारावी इंडिया का स्किल कैपिटल है, इसे यहां के लोगों ने बनाया है, यहां के लोग ही इस जमीन के मालिक है. धारावीकरों को उनके हक का विकास चाहिए. हमें मोदानी विकास मॉडल मंजूर नही.` 


 


उन्होंने आगे कहा, `प्रत्येक धारावीकर का पुनर्वासन धारावी में ही होना चाहिए. वो भी उनके ही सेक्टर में. हम धारावी है धारावी.. हम सब एक हैं.` वर्षा गायकवाड का यह पोस्ट इस समय तेजी से वायरल हो रहा हैं. 

अन्य आर्टिकल

फोटो गेलरी

रिलेटेड वीडियो

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy. OK