Updated on: 05 December, 2023 10:16 AM IST | mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
कर्नाटक के विजयपुरा से एक भीषण हादसा सामने आया है. मिली जानकारी के मुताबिक यहां विजयपुरा में एक गोदाम में स्टोरेज यूनिट ढहने से बड़ा हादसा हो गया है. जिसके चलते 10 मजदूर नीचे फंस गए हैं.
प्रतिकात्मक तस्वीर
कर्नाटक के विजयपुरा से एक भीषण हादसा सामने आया है. मिली जानकारी के मुताबिक यहां विजयपुरा में एक गोदाम में स्टोरेज यूनिट ढहने से बड़ा हादसा हो गया है. जिसके चलते कई मजदूर फंस गए हैं. बताया जा रहा है कि हादसे में स्टोर ढहने से 10 से ज्यादा मजदूर अनाज से भरी बोरियों के नीचे फंस गए हैं. करीब 10 मजदूर अनाज की बोरियों के नीचे जिंदगी और मौत के बीच झूल रहे हैं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
विजयपुरा के डिप्टी कमिश्नर टी भुबलन ने हादसे को लेकर कहा कि स्टोरेज यूनिट ढहने के कारण सभी कर्मचारी गोदाम में फंस गए हैं. उन्होंने कहा कि मजदूरों की संख्या 10 से 12 लोगों के बीच हो सकती है. कर्नाटक के विजयपुरा में ये बहुत बड़ा हादसा है. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, विजयपुरा में एक गोदाम में भंडारण इकाई ढह जाने से 10 से अधिक कर्मचारी अनाज से भरी बोरियों के नीचे फंस गए.
इस त्रासदी के बारे में कर्नाटक के विजयपुरा के डिप्टी कमिश्नर टी भुबलन ने कहा कि सभी मजदूर फिलहाल गोदाम में फंसे हुए हैं. उन्होंने बताया कि मजदूरों की संख्या 10 से 12 लोगों के बीच है. हालांकि, ऐसी भी खबरें हैं कि तीन मजदूरों को बचा लिया गया है और सभी को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहां उनका इलाज शुरू कर दिया गया है.
कर्नाटक के विजयपुरा औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक गोदाम में सैकड़ों बोरियां रखी हुई थीं. इन बोरियों के नीचे 10 से ज्यादा मजदूर दबे हुए हैं.
#WATCH | Karnataka: More than 10 workers trapped under sacks filled with grains after a storage unit collapsed at a warehouse in Vijaypura. More details awaited. (04.12) pic.twitter.com/URhUBw5m5o
— ANI (@ANI) December 4, 2023
गोदाम से एक वीडियो भी सामने आया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि फंसे हुए मजदूरों को निकालने के लिए बुलडोजर का इस्तेमाल किया जा रहा है. बचाव अभियान की निगरानी के लिए पुलिस भी गोदाम में मौजूद थी. आनन-फानन में बुलडोजर की मदद से अनाज के नीचे दबे मजदूरों को निकालने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. यह घटना उत्तराखंड के उत्तरकाशी में एक ध्वस्त सुरंग में फंसे 41 श्रमिकों को 17 दिनों के बाद बचाए जाने के कुछ ही दिनों बाद हुई है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT