Updated on: 06 August, 2024 10:27 AM IST | mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
काशी विश्वनाथ मंदिर के पास 100 साल पुराना मकान गिर गया है, इस हादसे में आठ लोग घायल हो गए. हादसे में एक की मौत भी हो गई. इस घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई. पुलिस और रेस्क्यू टीमें बचाव कार्य में लग गई हैं.
घटनास्थल की तस्वीर (फोटो/वायरल वीडियो का स्क्रीन ग्रैब)
Varanasi News: काशी विश्वनाथ मंदिर के पास 100 साल पुराना मकान गिर गया है, इस हादसे में आठ लोग घायल हो गए. हादसे में एक की मौत भी हो गई. इस घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई. पुलिस और रेस्क्यू टीमें बचाव कार्य में लग गई हैं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
घटना में घायलों को तुरंत मंडलीय अस्पताल ले जाया गया. एक बच्चे की हालत गंभीर होने पर बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया, जहां उसकी मौत हो गई. अस्पताल में छह लोगों का इलाज जारी है, इसमें एक महिला सिपाही भी शामिल है. ट्रामा सेंटर में भर्ती है. पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके पर जांट में जुटी है और बिल्डिंग के गिरने के कारणों का पता लगाने की कोशिश में जुट गई है. (House collapsed in Varanasi near Kashi Vishwanath temple)
#WATCH | Uttar Pradesh: A house collapsed near Kashi Vishwanath temple in Varanasi. Many feared trapped. Rescue and search operations underway. Further details awaited. pic.twitter.com/8Rc98hmcex
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) August 6, 2024
कहां हुआ हादसा
काशी विश्वनाथ मंदिर के प्रवेश द्वार पर 4ए को जाने वाली गली में हादसा हुआ है. खबरों की मानें तो एक नहीं दो मकान गिरे हैं. हालांकि इन मकानों के गिरने की वजह बारिश बताई जा रही है. मकान मालिक अशोक यादव और गोरख यादव देर रात अपने मकान की छत पर सोए हुए थे. मकान को हिलता महसूस कर उनकी नींद टूट गई. उन्होंने तभी दूसरे की छत पर छलांग लगा दी, जो मकान गिरे उसमें दुकानें भी दी इसको लेकर दुकान के मालिक अनूप गुप्ता ने प्रशासन को शिकायती पत्र भी दिए थे कि मकान जर्जर अवस्था में है इसे गिरा दिया जाए. (House collapsed in Varanasi near Kashi Vishwanath temple)
मौके के मुआयने पर पहुंचे डीएम
डीएम एस राजलिंगम इस हादसे की खबर पाकर सीएमओ डॉ संदीप चौधरी के साथ हालचाल लेने पहुंचे. यह घटना एक बड़ी त्रासदी है. प्रशासन को ऐसी घटनाओँ को रोकने के लिए सख्त कदम उठाने होंगे. (House collapsed in Varanasi near Kashi Vishwanath temple)
पीएम मोदी ने भी ली जानकारी
पीएम मोदी ने भी रात में गिरे इन मकानों की जानकारी ली. इस घटना में जिस महिला की मौत हो गई है उसके प्रति संवेदना प्रकट की है. प्रधानमंत्री द्वारा मंडलायुक्त को सभी घायलों के सही इलाज के निर्देश भी दिए गए हैं. (House collapsed in Varanasi near Kashi Vishwanath temple)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT