Updated on: 27 May, 2025 07:52 PM IST | Mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
भांजा ढाई साल से अपनी मामी के पास रह रहा था, अब जब वह अपनी मां के पास गया तो बुआ भी पुलिस के साथ उसके पीछे-पीछे वहां पहुंची.
प्रतीकात्मक चित्र (सौजन्य: मिड-डे)
एक 35 वर्षीय मामी को अपने 16 वर्षीय भांजे से प्यार हो गया. आरोप है कि दोनों के बीच अवैध संबंध हैं. अब मामी अपने भांजे को अपना पति बता रही है और उसके साथ रहने पर अड़ी हुई है. महिला दिल्ली की रहने वाली है जबकि उसका भांजा मेरठ के पास दौराला का निवासी है. भांजा ढाई साल से अपनी मामी के पास रह रहा था, अब जब वह अपनी मां के पास गया तो बुआ भी पुलिस के साथ उसके पीछे-पीछे वहां पहुंची.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
लड़के को अपने साथ ले जाने पर जोर देते हुए भांजे ने पुलिस को बताया कि वह उसका भतीजा नहीं बल्कि उसका पति है. अब मैं बस इसी पर कायम रहूँगा. उनके इस बयान पर हंगामा मच गया. किशोर की मां ने दौराला पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए आरोप लगाया कि उसके बेटे का शोषण किया जा रहा है. मामला पेचीदा देख पुलिस भी उलझन में पड़ गई. किशोरी की उम्र से संबंधित दस्तावेज मांगे गए हैं. कहा गया है कि इसके बाद ही आगे कोई कार्रवाई की जाएगी.
दौलताबाद थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी किशोरी के पिता की तीन साल पहले मौत हो गई थी. परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी, इसलिए करीब ढाई साल पहले किशोर की मां ने उसे फ्रिज और एसी चलाना सीखने के लिए दिल्ली में अपने भाई के पास भेज दिया. रविवार को जब किशोर अपने गांव लौटा तो उसकी मामी भी उसके पीछे आ गई. पुलिस भी उसके साथ थी.
मामी ने पुलिस को बताया कि किशोर को उसके परिवार ने बंधक बना लिया है. पुलिस ने जांच की तो पता चला कि किशोर अपनी मां से मिलने आया था. जब किशोरी की मां ने अपना मुंह खोला तो एक अलग कहानी सामने आई. उन्होंने अपनी भाभी पर गंभीर आरोप लगाए. उसने बताया कि उसने उसके 16 वर्षीय बेटे को अपने प्रेम जाल में फंसाया और उसके साथ अवैध संबंध बनाए. वह उसे परेशान कर रही है. दोनों पक्षों को दरौला थाने लाया गया.
किशोर की मां ने अपनी भाभी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. वहीं, आरोपी महिला ने अलग ही रवैया दिखाया. उन्होंने खुलेआम कहा कि अब वह उनके भांजे नहीं बल्कि पति हैं. अब वह केवल उसके साथ रहेगा. पुलिस ने किशोरी की उम्र से संबंधित दस्तावेज मांगे हैं. बताया गया है कि दस्तावेज आने के बाद महिला के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. मेरठ के एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि दिल्ली निवासी एक महिला पर अपने 16 वर्षीय भतीजे के साथ प्रेम प्रसंग और अवैध संबंध होने का आरोप है. किशोरी की उम्र से संबंधित दस्तावेज मांगे गए हैं. आरोपों की जांच चल रही है. इस आधार पर कार्रवाई की जाएगी.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT