Updated on: 28 May, 2025 03:18 PM IST | Mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
"सितारे ज़मीन पर", आमिर खान की आगामी फिल्म, 2007 की हिट फिल्म "तारे ज़मीन पर" की स्पिरिचुअल सीक्वल मानी जा रही है.
Sitare Zameen Par Film
सितारे ज़मीन पर, जो 2007 की सुपरहिट फिल्म तारे ज़मीन पर की एक स्पिरिचुअल सीक्वल कही जा रही है, उसका ट्रेलर सामने आते ही लोगों के दिलों को छू गया है. इस फिल्म को लेकर एक अलग ही एक्साइटमेंट है. ट्रेलर देखने के बाद से ही दर्शक बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं उस दिन का जब बड़े पर्दे पर एक प्यारी सी कहानी देखने को मिलेगी, जिसमें प्यार होगा, हंसी होगी, और ढेर सारी खुशी भी.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
बढ़ती एक्साइटमेंट के बीच अब फिल्म सितारे ज़मीन पर के मेकर्स एक प्यारा सा गाना लेकर आ रहे हैं "सर आंखों पे मेरे". इस गाने का टीज़र अब रिलीज़ हो चुका है, और इसमें अरिजीत सिंह की आवाज़ सीधे दिल को छू जाती है. टीज़र में दिख रही झलकें और मेलोडी इमोशन्स से भरपूर हैं, जो एक बार फिर दर्शकों के दिलों में गहराई से उतरती हैं. ये गाना कल ऑफिशियली रिलीज़ किया जाएगा, और फैंस अभी से ही इसे लेकर काफी एक्साइटेड हैं.
View this post on Instagram
फिल्म सितारे ज़मीन पर के मेकर्स ने सोशल मीडिया के ज़रिए गाने "सर आंखों पे मेरे" का टीज़र शेयर किया है. इसके साथ उन्होंने एक दिल को छू जाने वाला कैप्शन भी लिखा है --
सर आंखों पे मेरे को हर किसी के फेवरेट अरिजीत सिंह ने बड़ी खूबसूरती से गाया है. सच कहें तो इस गाने में उनकी आवाज़ किसी जादू से कम नहीं लगती, एकदम दिल छू लेने वाली. अरिजीत ने पिछले कई सालों में ना जाने कितने आइकोनिक गाने दिए हैं, लेकिन ये गाना भी उसी लिस्ट में जुड़ने वाला है. इसमें वो सच्ची फील है जो सीधे दिल तक जाती है. ऐसा लगता है कि ये मेलोडी करोड़ों लोगों के दिलों को छूने वाली है.
आमिर खान प्रोडक्शंस गर्व के साथ पेश करता है 10 राइजिंग सितारे अरूष दत्ता, गोपी कृष्ण वर्मा, सम्वित देसाई, वेदांत शर्मा, आयुष भंसाली, आशीष पेंडसे, ऋषि शाहानी, ऋषभजैन, नमन मिश्रा और सिमरन मंगेशकर. आर. एस. प्रसन्ना द्वारा निर्देशित, जिन्होंने पहले बैरियर तोड़ने वाली ब्लॉकबस्टर `शुभ मंगल सावधान` बनाई थी, अब आमिर खान प्रोडक्शंस के साथ `सितारे जमीन पर` में सबसे बड़े कोलैबरेशन के साथ वापसी कर रहे हैं.
आमिर खान प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी `सितारे जमीन पर` में आमिर खान और जेनेलिया देशमुख लीड रोल में नजर आएंगे. फिल्म के गाने अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं और म्यूजिक शंकर-एहसान-लॉय ने दिया है. इसका स्क्रीनप्ले दिव्य निधि शर्मा ने लिखा है. इस फिल्म को आमिर खान और अपर्णा पुरोहित ने रवि भागचंदका के साथ प्रोड्यूस किया है. आर. एस. प्रसन्ना के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म 20 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT