Updated on: 20 August, 2025 01:36 PM IST | Mumbai
Ujwala Dharpawar
एशिया कप 2025 से पहले भारत-पाकिस्तान मैच पर सियासत गरमा गई है. शिवसेना (UBT) नेता आदित्य ठाकरे ने BCCI पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि खून और पानी साथ नहीं बह सकते, लेकिन BCCI के लिए खून और राजस्व साथ-साथ बह सकते हैं.
X/Pics, Aaditya Thackeray
एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सितंबर से होने जा रही है. भारत अपना पहला मुकाबला 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ खेलेगा, लेकिन क्रिकेट फैन्स की सबसे बड़ी उत्सुकता 14 सितंबर को होने वाले भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर है. दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जाने वाले इस हाई-वोल्टेज मुकाबले से पहले राजनीतिक बयानबाज़ी भी तेज हो गई है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
शिवसेना (UBT) के नेता और विधायक आदित्य ठाकरे ने इस मैच को लेकर BCCI पर कड़ा हमला बोला है. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा— “खून और पानी एक साथ नहीं बह सकते, लेकिन BCCI के लिए खून और राजस्व एक साथ बह सकते हैं.” ठाकरे ने आरोप लगाया कि जब देश पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद से पीड़ित है, तब भारत की क्रिकेट टीम को पड़ोसी देश के खिलाफ खेलने भेजना शर्मनाक कदम है.
Blood and Water cannot flow together, but for @BCCI blood and revenue can flow together.
— Aaditya Thackeray (@AUThackeray) August 20, 2025
I have written to Union Minister Shri Mansukh Mandaviya ji, asking for the Union Government’s intervention in BCCI shameful act of sending a team that will play cricket with pakistan.
The… pic.twitter.com/PysIuPtmJL
आदित्य ठाकरे ने केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मंडाविया को पत्र लिखकर केंद्र सरकार से इस मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि सरकार को BCCI के इस रवैये पर सख्त कदम उठाने चाहिए. ठाकरे ने तंज कसते हुए आगे कहा कि एनसीईआरटी ने हाल ही में एक अध्याय जोड़ा है, जिसमें बताया गया है कि कैसे आतंकवादी पहलगाम और पाकिस्तान से आए. क्या यह अध्याय पहले BCCI अधिकारियों को पढ़ना चाहिए?
उन्होंने आगे कहा कि भारत ने पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अलग-थलग करने के लिए सांसदों के प्रतिनिधिमंडल तक भेजे, लेकिन अब वही भारत का क्रिकेट बोर्ड पाकिस्तान से खेल रहा है. ठाकरे ने सवाल उठाया कि क्या अब इस “निर्णय को समझाने के लिए” भी कोई प्रतिनिधिमंडल भेजा जाएगा?
गौरतलब है कि भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच हमेशा ही रोमांच और विवाद से घिरे रहते हैं. सुरक्षा और राजनीतिक कारणों से दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय सीरीज़ वर्षों से बंद है, लेकिन आईसीसी और एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) टूर्नामेंट में टीमें आमने-सामने आती हैं. अब देखना यह होगा कि ठाकरे के बयान के बाद इस राजनीतिक विवाद का असर एशिया कप पर पड़ता है या नहीं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT