होम > न्यूज़ > नेशनल न्यूज़ > आर्टिकल > एशिया कप 2025: भारत-पाक भिड़ंत पर गरजे आदित्य ठाकरे, बोले- शर्मनाक है BCCI का फैसला

एशिया कप 2025: भारत-पाक भिड़ंत पर गरजे आदित्य ठाकरे, बोले- शर्मनाक है BCCI का फैसला

Updated on: 20 August, 2025 01:36 PM IST | Mumbai
Ujwala Dharpawar | ujwala.dharpawar@mid-day.com

एशिया कप 2025 से पहले भारत-पाकिस्तान मैच पर सियासत गरमा गई है. शिवसेना (UBT) नेता आदित्य ठाकरे ने BCCI पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि खून और पानी साथ नहीं बह सकते, लेकिन BCCI के लिए खून और राजस्व साथ-साथ बह सकते हैं.

X/Pics, Aaditya Thackeray

X/Pics, Aaditya Thackeray

एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सितंबर से होने जा रही है. भारत अपना पहला मुकाबला 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ खेलेगा, लेकिन क्रिकेट फैन्स की सबसे बड़ी उत्सुकता 14 सितंबर को होने वाले भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर है. दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जाने वाले इस हाई-वोल्टेज मुकाबले से पहले राजनीतिक बयानबाज़ी भी तेज हो गई है.

शिवसेना (UBT) के नेता और विधायक आदित्य ठाकरे ने इस मैच को लेकर BCCI पर कड़ा हमला बोला है. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा— “खून और पानी एक साथ नहीं बह सकते, लेकिन BCCI के लिए खून और राजस्व एक साथ बह सकते हैं.” ठाकरे ने आरोप लगाया कि जब देश पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद से पीड़ित है, तब भारत की क्रिकेट टीम को पड़ोसी देश के खिलाफ खेलने भेजना शर्मनाक कदम है.


 



 

आदित्य ठाकरे ने केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मंडाविया को पत्र लिखकर केंद्र सरकार से इस मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि सरकार को BCCI के इस रवैये पर सख्त कदम उठाने चाहिए. ठाकरे ने तंज कसते हुए आगे कहा कि एनसीईआरटी ने हाल ही में एक अध्याय जोड़ा है, जिसमें बताया गया है कि कैसे आतंकवादी पहलगाम और पाकिस्तान से आए. क्या यह अध्याय पहले BCCI अधिकारियों को पढ़ना चाहिए?

उन्होंने आगे कहा कि भारत ने पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अलग-थलग करने के लिए सांसदों के प्रतिनिधिमंडल तक भेजे, लेकिन अब वही भारत का क्रिकेट बोर्ड पाकिस्तान से खेल रहा है. ठाकरे ने सवाल उठाया कि क्या अब इस “निर्णय को समझाने के लिए” भी कोई प्रतिनिधिमंडल भेजा जाएगा?

गौरतलब है कि भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच हमेशा ही रोमांच और विवाद से घिरे रहते हैं. सुरक्षा और राजनीतिक कारणों से दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय सीरीज़ वर्षों से बंद है, लेकिन आईसीसी और एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) टूर्नामेंट में टीमें आमने-सामने आती हैं. अब देखना यह होगा कि ठाकरे के बयान के बाद इस राजनीतिक विवाद का असर एशिया कप पर पड़ता है या नहीं.

अन्य आर्टिकल

फोटो गेलरी

रिलेटेड वीडियो

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy. OK