Updated on: 11 August, 2025 11:49 AM IST | Mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) गुट ने शिव सहकार पैनल के तहत विमा कामगार को-ऑपरेटिव्ह बैंक के चुनाव में 21 में से सभी 21 सीटें जीतकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की और बैंक प्रबंधन पर पूर्ण नियंत्रण हासिल किया.
X/Pics, ShivSena - शिवसेना Uddhav Balasaheb Thackeray
मुंबई में सहकारिता क्षेत्र में एक बड़ा राजनीतिक उलटफेर करते हुए शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) गुट ने बीमा कामगार को-ऑपरेटिव्ह बैंक के चुनाव में ऐतिहासिक जीत दर्ज की है. शिव सहकार पैनल के बैनर तले लड़ी गई इस चुनावी जंग में पैनल ने 21 में से सभी 21 सीटों पर कब्ज़ा जमाकर बैंक प्रबंधन पर अपना पूर्ण नियंत्रण स्थापित कर लिया. इस जीत के साथ ही बैंक के निदेशक मंडल से लेकर संचालन व्यवस्था तक पर उद्धव गुट की पकड़ मज़बूत हो गई है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
पार्टी नेतृत्व और बीमा श्रमिक सेना ने इस ऐतिहासिक जीत का श्रेय शिवसैनिकों की एकजुटता, कार्यकर्ताओं की मेहनत और संगठन की सटीक रणनीति को दिया. पार्टी की ओर से जारी बधाई संदेश में कहा गया कि यह सिर्फ चुनावी जीत नहीं, बल्कि शिवसेना की सहकारिता आंदोलन में बढ़ती ताकत और जनता के भरोसे का प्रमाण है.
विमा कामगार को-ऑपरेटिव्ह बँकेवर शिवसेनेचा भगवा फडकला.
— ShivSena - शिवसेना Uddhav Balasaheb Thackeray (@ShivSenaUBT_) August 10, 2025
शिवसेना (उद्धव बाळासाहेब ठाकरे) प्रणित विमा कर्मचारी सेनेने शिवसहकार पॅनेलच्या माध्यमातून विमा कामगार को-ऑपरेटिव्ह बँकेच्या २१ पैकी २१ जागा जिंकत इतिहास घडवणाऱ्या सर्व विजयी उमेदवार आणि विजयात मोलाचा वाटा उचलणाऱ्या सर्व… pic.twitter.com/gaUU3iY8xP
विजयी उम्मीदवारों में शामिल हैं — दिनेश बोभाटे, प्रशांत सावंत, अंकुश कदम, सचिन खानविलकर, जगदीश वेताल, मनोहर लाड, नीलेश जुवेकर, मिलिंद सारंग, केदार बोरवंकर, विजय बिरमोले, शैलेश दाभोलकर, सुभाष शेलार, संतोष ठाकुर, अलहद नाइक, स्वप्निल ढेंडे, प्रकाश आंग्रे, संजय चेवाले, सागर खानविलकर, संतोष कक्कड़, क्षितिजा मेश्राम और समृद्धि जाधव.
पार्टी पदाधिकारियों ने सभी विजयी सदस्यों को बधाई देते हुए कहा कि यह जीत बीमा श्रमिक सेना के वर्षों के संघर्ष और मेहनत का नतीजा है. चुनाव प्रचार के दौरान पैनल ने कर्मचारियों और ग्राहकों के हितों की रक्षा, बैंक की पारदर्शिता, और वित्तीय मजबूती को प्राथमिकता देने का वादा किया था. अब इस जीत के बाद, उम्मीद है कि प्रबंधन इन वादों को पूरा करेगा और बैंक को नए विकास पथ पर ले जाएगा.
शिवसेना (उद्धव गुट) के लिए यह जीत राजनीतिक और संगठनात्मक रूप से बेहद अहम मानी जा रही है, क्योंकि इससे पार्टी की पकड़ सहकारी क्षेत्र में और मज़बूत हुई है. दूसरी ओर, विरोधी गुटों के लिए यह नतीजा बड़ा झटका है, जिन्होंने इस बार भी बैंक में अपनी पैठ बनाने की कोशिश की थी, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा.
इस ऐतिहासिक नतीजे के साथ बीमा कामगार को-ऑपरेटिव्ह बैंक में अब पूरी तरह से शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) का भगवा लहराएगा और
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT