Updated on: 22 August, 2025 11:08 AM IST | Mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत के संपादकीय पर भाजपा प्रवक्ता केशव उपाध्याय ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है.
X/Pics, Keshav Upadhye
शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत के हालिया संपादकीय पर भाजपा ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. भाजपा प्रवक्ता केशव उपाध्याय ने संजय राउत को आड़े हाथों लेते हुए ट्वीट किया कि सोहराबुद्दीन मामले को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की आलोचना करना बिल्कुल ऐसा है जैसे “चोर उल्टा कोतवाल को डांटे.”
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
केशव उपाध्याय ने लिखा कि संजय राउत, जिन्होंने हिंदुत्व छोड़कर कांग्रेस और राहुल गांधी का नेतृत्व स्वीकार कर लिया है, अब रोज़ाना भाजपा और उसके नेताओं को निशाना बनाते हैं. लेकिन अगर राउत ने सामना का पुराना संपादकीय पढ़ा होता तो शायद वे इस मुद्दे पर आज इस तरह की टिप्पणी नहीं करते.
संजय राऊत म्हणजे नया मुल्ला जोरसे बांग
— Keshav Upadhye (@keshavupadhye) August 22, 2025
अमित शाह यांच्यावर सोराबुद्दीन प्रकरणी सामना अग्रलेखात टीका करणे म्हणजे चोराच्या उलट्या बोम्बा…
हिंदुत्व सोडून राहूल गांधीचे मांडलिकत्व स्वीकारून कॅाग्रेस अंकीत झालेल्या संजय राऊत हे ‘नया मुल्ला जोरसे बांग देता है’ या म्हणी प्रमाणे भाजपा…
भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि गुजरात में जब नरेंद्र मोदी मुख्यमंत्री और अमित शाह गृह मंत्री थे, तब सोहराबुद्दीन मुठभेड़ मामले में केंद्र की तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने राजनीतिक बदले की भावना से बखेड़ा खड़ा करने की कोशिश की थी. कांग्रेस ने सीबीआई का दुरुपयोग कर अमित शाह को फंसाने की साजिश रची थी. लेकिन सीबीआई अदालत में कोई ठोस सबूत पेश नहीं कर सकी. सभी अदालतों ने शाह को निर्दोष माना और वे बरी हो गए.
उपाध्याय ने आगे लिखा कि अमित शाह ने उस समय गृह मंत्री पद से इस्तीफ़ा दिया और जेल भी गए. इसके बाद सभी आरोपों से मुक्त होने के बाद ही उन्होंने कोई संवैधानिक पद स्वीकार किया. यह इस बात का उदाहरण है कि भाजपा और उसके नेता कानून और संविधान का सम्मान करते हैं.
उन्होंने संजय राउत पर व्यक्तिगत हमला बोलते हुए कहा कि यह बहुत बड़ा मज़ाक है कि राउत जैसे नेता, जिन पर खुद एक मराठी व्यक्ति के घर निर्माण मामले में छेड़छाड़ और डाक धोखाधड़ी जैसे आरोप लगे थे और जो जेल भी जा चुके हैं, वे अब नैतिकता का पाठ पढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं.
भाजपा प्रवक्ता ने राउत के आरोपों को कांग्रेस की मुस्लिम वोट बैंक की राजनीति से प्रेरित बताया और कहा कि यह वही कांग्रेस है, जो किसी भी हद तक जाकर समाज को बांटने और झूठ फैलाने का काम करती रही है.
इस बयानबाज़ी के साथ ही भाजपा और शिवसेना (यूबीटी) के बीच टकराव एक बार फिर तेज़ हो गया है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT