Updated on: 21 August, 2025 03:17 PM IST | Mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
राज ठाकरे ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात में मुंबई और राज्य के शहरों में बढ़ती ट्रैफिक और पार्किंग की समस्या पर चर्चा की और इसके दीर्घकालिक समाधान के लिए सुझाव दिए.
X/Pics
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे ने गुरुवार को मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की. इस बैठक में उन्होंने राज्य में लगातार बिगड़ते यातायात और पार्किंग की समस्या पर विस्तार से चर्चा की. मुलाकात के बाद मीडिया से बात करते हुए ठाकरे ने कहा कि मुंबई सहित राज्य के प्रमुख शहरों में ट्रैफिक का दबाव लगातार बढ़ रहा है. शहरों का विस्तार हो रहा है, नई-नई परियोजनाएं सामने आ रही हैं, लेकिन इसके बावजूद सड़कों और पार्किंग की पर्याप्त व्यवस्था नहीं हो पाई है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
आज २१ ऑगस्ट २०२५ रोजी, मी आणि माझ्या सहकाऱ्यांनी राज्याचे मुख्यमंत्री मा. श्री. देवेंद्र फडणवीस यांची भेट घेतली... विषय होता मुंबईसह राज्यातील सर्व शहरांत उदभवलेली ट्रॅफिकची समस्या आणि त्यावर आम्ही सुचवलेल्या काही उपाययोजना... शहरं वाढत आहेत, नवनवीन प्रकल्प येत आहेत, शहरांत… pic.twitter.com/vjXIoftSHG
— Raj Thackeray (@RajThackeray) August 21, 2025
उन्होंने कहा कि आज सबसे गंभीर समस्या यातायात की भीड़भाड़ है. रोजाना लाखों गाड़ियां सड़कों पर उतरती हैं, लेकिन सड़कें वही पुरानी हैं. गाड़ियों की संख्या लगातार बढ़ रही है और लोगों की आवाजाही भी थमने वाली नहीं है. ऐसे में अगर ठोस और दीर्घकालिक समाधान नहीं निकाले गए तो आने वाले समय में स्थिति और भी गंभीर हो जाएगी.
राज ठाकरे ने कहा कि “हम कबूतरों और हाथियों जैसे मुद्दों पर उलझे रहते हैं, जबकि वास्तविक और जरूरी समस्या जैसे पार्किंग और ट्रैफिक पर गंभीरता से ध्यान नहीं दिया जाता. शहरों में गाड़ियों के लिए पर्याप्त पार्किंग नहीं है, जिससे सड़कें और ज्यादा अव्यवस्थित हो जाती हैं.”
उन्होंने इस समस्या के समाधान के लिए सरकार को कुछ ठोस सुझाव भी दिए. ठाकरे ने कहा कि यातायात सुधारने के लिए केवल प्रशासनिक पहल ही नहीं बल्कि जनभागीदारी भी जरूरी है. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर लोग यातायात और पार्किंग नियमों का पालन नहीं करेंगे, तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए.
राज ठाकरे के अनुसार, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस विषय पर सकारात्मक प्रतिक्रिया दी है और सरकार इस दिशा में ठोस कदम उठाने को तैयार है. उन्होंने उम्मीद जताई कि सरकार और जनता मिलकर इस समस्या का स्थायी समाधान खोज पाएंगे.
बैठक के बाद ठाकरे ने साफ कहा कि यह मुद्दा केवल मुंबई का नहीं बल्कि पूरे महाराष्ट्र के शहरों का है. अगर अभी से गंभीर योजना नहीं बनाई गई तो आने वाले वर्षों में नागरिकों का जीवन और कठिन हो जाएगा. उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य सरकार को जागरूक करना और आम जनता की तकलीफों को दूर करने के लिए ठोस उपाय सुझाना है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT